लखनऊःस्मार्ट सिटी मिशन (Smart City Mission) के तहत उत्तर प्रदेश ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. मध्य प्रदेश और तमिलनाडु को पीछे छोड़ते हुए उत्तर प्रदेश स्मार्ट सिटी योजना के तहत काम करने के मामले में पहला स्थान मिला है. केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश सरकार को इसके लिए पुरस्कृत किया है. सरकार की इस उपलब्धि से राज्य का सत्ताधारी दल भाजपा बेहद खुश है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार हर क्षेत्र में बेहतरीन काम कर रही है.
इसे भी पढ़ें-भैंस के इस तबेले में राष्ट्रपति ने ग्रहण की थी 5वीं तक की शिक्षा
भाजपा प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री समेत पूरी सरकार के कठिन परिश्रम का ही नतीजा है यूपी विभिन्न क्षेत्रों में पहले स्थान पर पहुंच रहा है. स्मार्ट सिटी योजना के तहत उत्तर प्रदेश को पुरस्कार मिलना सुखद एहसास है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार गांव, गरीब, किसान को केंद्र में रखकर ग्रामीण अंचल के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों के विकास पर भी फोकस किया है. आज उत्तर प्रदेश देश में अपनी अलग पहचान बना चुका है. उन्होंने कहा कि यह वही प्रदेश है जो अंतिम छोर खड़ा रहता था. आज हम हर क्षेत्र में बेहतर काम कर रहे हैं.
इन क्षेत्रों में काम करने से मिला पुरस्कार
बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार को सामाजिक पहलुओं, शासन, संस्कृति, शहरी पर्यावरण, स्वच्छता, अर्थव्यवस्था, निर्मित पर्यावरण, जल, शहरी गतिशीलता के विषयों पर पुरस्कार दिया गया है. केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने स्मार्ट सिटी मिशन के इंडिया स्मार्ट सिटी अवॉर्ड प्रतियोगिता 2020 के तहत उत्तर प्रदेश को शीर्ष प्रदर्शन के रूप में स्थान दिया है. इसके बाद मध्य प्रदेश और तमिलनाडु का स्थान है. शहरों में इंदौर और सूरत को संयुक्त विजेता घोषित किया गया है. केंद्र शासित प्रदेशों में चंडीगढ़ पहले स्थान पर है.
इस तरह मिले अवार्ड
स्मार्ट सिटी पुरस्कारों के अलग-अलग सेगमेंट में इकॉनमी प्रोजेक्ट अवार्ड से आगरा को तृतीय स्थान, माइक्रो स्किल डेवलपमेंट सेंटर्स के निर्माण और सफल व उत्कृष्ट संचालन के लिए द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है. इसी प्रकार वाटर प्रोजेक्ट अवार्ड में वाराणसी स्मार्ट सिटी को अस्सी नदी के पर्यावरणीय पुनरुद्धार (इको- रेस्टोरेशन) के लिए प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. स्मार्ट सिटीज सिटी लीडरशिप अवार्ड में वाराणसी स्मार्ट सिटी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है. कोविड इनोवेशन अवार्ड श्रेणी में वाराणसी को कल्याण डोम्बिवली के साथ संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया गया. इसी श्रेणी के चतुर्थ चक्र में चयनित स्मार्ट सिटीज में सहारनपुर को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है.