उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने लॉन्च किया 'यूपी मित्र' चैट पोर्टल, सीएम तक पहुंचेगी समस्या

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने लॉकडाउन के दौरान 'यूपी मित्र' चैट पोर्टल लॉन्च किया है. अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बताया कि पोर्टल के जरिए जरूरतमंदों की समस्याओं को सूचीबद्ध कर सीएम तक पहुंचाया जाएगा.

उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने लॉन्च किया 'यूपी मित्र' चैट पोर्टल
उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने लॉन्च किया 'यूपी मित्र' चैट पोर्टल

By

Published : May 9, 2020, 7:41 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने ‘यूपी मित्र’ नाम का चैट पोर्टल लॉन्च किया है. यूपी कांग्रेस के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बताया कि पोर्टल की मदद से आम लोगों की शिकायतों को सूचीबद्ध किया जाएगा और उनकी मदद की जाएगी.

हर जिले में रसोईघर
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना से जंग में कांग्रेस पार्टी की प्रतिबद्धता है कि हर जरूरतमंद तक मदद पहुंचायी जाए. पूरे प्रदेश में हम जगह-जगह रसोईघर चला रहे हैं. गाजियाबाद, हापुड़, कानपुर, इलाहाबाद, लखीमपुर खीरी, लखनऊ समेत 17 जिलों में खाना बनाकर जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया जा रहा है. सूबे में जिला कमेटियां जरूरतमंद लोगों को राशन मुहैया करवा रही हैं. प्रदेश के बाहर फंसे मजदूरों को भी मदद पहुंचाई जा रही है.

उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने लॉन्च किया 'यूपी मित्र' चैट पोर्टल.

वैल्यू फर्स्ट एजेंसी ने तैयार किया पोर्टल
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि इस पोर्टल को वैल्यू फर्स्ट नाम की एजेंसी ने तैयार किया है. वैल्यू फर्स्ट ने कांग्रेस पार्टी को यह सर्विस फ्री उपलब्ध कराई है. चैट पोर्टल का यह लिंक (http://tinyurl.com/UPmitra) है. इसे सोशल मीडिया, मैसेज और अन्य संचार माध्यमों से प्रचारित किया जाएगा. पोर्टल के जरिए लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा. शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को सूचीबद्ध करके सीएम तक पहुंचाई जाएगी, जिससे सरकार आपदा में फंसे लोगों की मदद करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details