उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

School News : परिषदीय विद्यालयों में 20 मई से 15 जून तक रहेगा ग्रीष्मावकाश - promotion in education department

यूपी के परिषदीय विद्यालयों के ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा कर दी गई है. सचिव उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल के आदेश के मुताबिक विद्यालयों 20 मई से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 15, 2023, 11:06 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों 20 मई से 15 जून तक ग्रीष्मावकाश की घोषणा की गई है. इस संबंध में सचिव उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल ने आदेश जारी कर दिया है. ज्ञात हो कि इससे पहले परिषद की ओर से जारी शैक्षणिक कैलेंडर में 16 मई से 15 जून तक अवकाश निर्धारित किया गया था. जिसको लेकर विद्यालयों में काफी ऊहापोह की स्थिति बनी हुई थी. इसी को देखते हुए सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने ग्रीष्मावकाश को लेकर स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए हैं.

School News : परिषदीय विद्यालयों में 20 मई से 15 जून तक रहेगा ग्रीष्मावकाश

बीते वर्ष 30 दिसंबर को परिषद की ओर से शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए शैक्षणिक कैलेंडर जारी किया गया था. इसके तहत वर्ष 2023 में दिए जाने वाले अवकाश की सूचना जारी की गई थी. जिसमें ग्रीष्म अवकाश 20 मई से प्रारंभ होकर 15 जून तक निर्धारित किया है था. इसके बाद महानिदेशक स्कूल शिक्षा कार्यालय की ओर से बीते 22 मार्च 2023 को एक आदेश जारी किया गया था. जिसमें कहा गया था कि कक्षा एक में स्कूल रेडीनेस गतिविधि कैलेंडर आधारित कक्षा शिक्षण संचालन के संबंध में निर्देश दिए गए थे. इसके बिंदु संख्या एक में 12 सप्ताह स्कूल रेडिनस गतिविधि कार्यक्रम के संचालन की समय सारणी में 16 मई से 15 जून तक ग्रीष्मा अवकाश निर्धारित किया गया था. इसी आदेश को लेकर प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित करीब डेढ़ लाख प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों ग्रीष्मावकाश को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा हो गई थी. सूचना के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में शनिवार को ही स्कूलों में ग्रीष्म अवकाश की घोषणा कर दिया गया था. जिसके बाद मचे बवाल पर विभाग में अब स्पष्टीकरण जारी कर 20 मई से ग्रीष्मावकाश की घोषणा किया है.


पांच संयुक्त शिक्षा निदेशक बने अपर निदेशक


माध्यमिक शिक्षा विभाग के 5 संयुक्त शिक्षा निदेशकों को प्रमोट कर अपर शिक्षा निदेशक बना दिया गया है. बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार की ओर से इस संबंध में सोमवार को आदेश जारी कर दिए गए. जारी आदेश के अनुसार उत्तर प्रदेश शैक्षिक (समान शिक्षण संवर्ग) सेवा समूह के संयुक्त शिक्षा निदेशक/ समकक्ष स्तर के कृष्ण कुमार गुप्ता ( जेष्ठता क्रमांक 259), प्रताप सिंह बघेल (जेष्ठता क्रमांक 489), संजय यादव (जेष्ठता क्रमांक 492), सुरेंद्र कुमार तिवारी (जेष्ठता क्रमांक 497) तथा अजय कुमार द्विवेदी (जेष्ठता क्रमके 501) को अपर शिक्षा निदेशक या संकट स्तर के पद पर नियमित पदोन्नति प्रदान किया गया है.

यह भी पढ़ें : Railway News : आरक्षित रेल टिकट में करा सकेंगे नाम परिवर्तन, जानिए क्या है नियम

ABOUT THE AUTHOR

...view details