लखनऊ. नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री (Minister of Urban Development and Energy) अरविंद कुमार शर्मा ने दीपावली के बाद और छठ पूजा (Chhath Puja) को ध्यान में रखकर निकायों में साफ-सफाई, जलभराव, सड़कों व रास्तों के गड्ढामुक्त, डेंगू और संचारी रोग की रोकथाम को लेकर गुरुवार को वर्चुअल समीक्षा (Virtual Review) की. वर्चुअल समीक्षा में डायरेक्टर नगरीय निकाय नेहा शर्मा, सभी नगर आयुक्त, नगर पालिका परिषदों व नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी जुड़े.
छठ पूजा पर चाक चौबंद रहेगी व्यवस्था, नगर विकास मंत्री ने अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश
नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने दीपावली के बाद और छठ पर्व को ध्यान में रखकर निकायों में साफ-सफाई, जलभराव, सड़कों व रास्तों के गड्ढामुक्त, डेंगू और संचारी रोग की रोकथाम को लेकर गुरुवार को वर्चुअल समीक्षा की. वर्चुअल समीक्षा में डायरेक्टर नगरीय निकाय नेहा शर्मा, सभी नगर आयुक्त, नगर पालिका परिषदों व नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी जुड़े.
नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने दीपावली के बाद की सफाई व्यवस्था को चाक चौबंद रखने के लिए निकाय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि पहले की अपेक्षा निकायों की निरन्तर बेहतर साफ सफाई हो. निकाय अधिकारी सफाई व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण करें. लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो. सभी निकाय छठ पर्व पर घाटों की चाक चौबंद साफ-सफाई व पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था के साथ सुरक्षा के विशेष इंतजाम सुनिश्चित कराए जाएं. नदियों में फूल माला, फलों व अर्पित सामग्री के प्रवाह को रोकने के लिए जलधारा में अर्पण कलश बनवाए जाएं. श्रद्धालुओं को गहरे पानी में जाने से रोकने के लिए जलधारा में बैरिकेडिंग कराई जाए.
नगर विकास मंत्री ने कहा कि छठ पर्व पर महिलाओं को असुविधा न हो इसके लिए सभी स्थलों पर चेंजिंग रूम बनवाए जाएं. सामुदायिक शौचालयों व मोबाइल टॉयलेट की लगातार सफाई कराई जाए. डेंगू व मच्छर जनित बीमारियों, संचारी रोग की रोकथाम के लिए शहरों में जलभराव को खत्म कराएं. एंटी लार्वा का छिड़काव कराएं तथा फागिंग कराएं. लोगों को आने जाने में परेशानी न हो, इसके लिए सड़कों व रास्तों को शीघ्र गड्ढा मुक्त कराया जाए. धार्मिक स्थलों पर विशेष साफ सफाई और प्रकाश व सुरक्षा की व्यवस्था और शौचालयों की सफाई पर पूरा जोर दिया जाए.
यह भी पढ़ें : प्लॉट न मिलने पर तीन गुना रकम वापस की स्कीम में फंसे ग्राहक, कंपनी के खिलाफ FIR दर्ज