लखनऊ:उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 का आयोजन रविवार को किया जाएगा. इस परीक्षा के लिए राजधानी में 99 केंद्र बनाए गए हैं. यहां करीब 50,000 से ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. परीक्षा दो पालियों में कराई जाएगी. पहली पाली में सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक परीक्षा होगी. जबकि प्रदेशभर में इस परीक्षा में 21.62 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होने जा रहे हैं.
परीक्षा केंद्रों पर यह रहेगी व्यवस्था
- - परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के समय अभ्यर्थियों की सघन तलाशी कराई जाएगी. परीक्षा कक्षा में सीसीटीवी कैमरे संचालित होने अनिवार्य हैं.
- - परीक्षा शुरू होने के बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. सभी स्टैटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा से पहले केंद्रों की व्यवस्था का निरीक्षण करेंगे.
- - परीक्षा केंद्र के 200 गज के दायरे में धारा 144 लागू कर दी गई है. केंद्र प्रसिद्ध परीक्षा से जुड़े लोगों को ही प्रवेश करने का मौका मिलेगा.
इसे भी पढ़ें -कैंसर संस्थान में इलाज के लिए दिसम्बर में खुलेगा 210 बेड का ब्लॉक