लखनऊ: कोरोना वायरस को लेकर परिवहन मंत्री ने परिवहन निगम के अधिकारियों को सभी बस स्टेशनों पर यात्रियों को जागरूक करने के निर्देश दिए हैं. अब यूपी के सभी बस स्टेशनों और बसों में यात्रियों के बीच कोरोना को लेकर जागरूकता भी फैलाई जाएगी. ऐसे में परिवहन निगम के एमडी डॉ. राजशेखर ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए रोडवेज के अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं. इसके लिए बाकायदा एक समिति भी गठित कर दी है.
कोरोना का खौफ: UPSRTC ने बनाई समिति, बस स्टेशनों पर फैलाई जाएगी जागरूकता - परिवहन निगम ने कोरोना को लेकर समिति की गठित
यूपीएसआरटीसी ने कोरोना को लेकर एक समिति गठित की है. वहीं यूपीएसआरटीसी अपने बस स्टेशनों पर लगे 'पब्लिक एड्रेस सिस्टम' का इस्तेमाल कोरोना वायरस के प्रभावी रोकथाम के लिए 'क्या करें' संबंधी ऑडियो संदेश प्रसारित करने में करेगा.
यूपीएसआरटीसी अपने बस स्टेशनों पर लगे 'पब्लिक एड्रेस सिस्टम' का इस्तेमाल कोरोना वायरस के प्रभावी रोकथाम के लिए 'क्या करें' संबंधी 'ऑडियो संदेश' प्रसारित करने में करेगा. यूपीएसआरटीसी अपने पैसेंजर्स इन्फॉर्मेशन सिस्टम्स (पीआईएस), एलईडी और एलसीडी डिस्प्ले का इस्तेमाल अगले 15 दिनों तक कोरोना वायरस के प्रभावी रोकथाम के कंटेंट के वीडियो को चलाने के लिए करेगा.
कोरोना वायरस फैलने के बारे में सभी बस स्टेशनों पर सभी ड्राइवर और कंडक्टरों को उनके 'डेली ब्रीफिंग और काउंसलिंग सत्र' में जागरूक किया जाएगा. साथ ही अगले 15 दिनों के लिए पैसेंजर्स को बसों में प्राथमिकता के आधार पर कंडक्टर के माध्यम से संदेश भी दिया जाएगा. इसके अलावा आरएम और एआरएम को बस स्टेशन के कर्मचारियों को निर्धारित मास्क शीघ्र वितरित करने के लिए निर्देशित किया गया है. वहीं जो अधिकांश समय सार्वजनिक स्थानों पर होते हैं, उनके लिए अगले दो तीन दिन में निःसंक्रामकता युक्त हाथ धोने की अतिरिक्त सुविधा सभी बस स्टेशनों में उपलब्ध करा दी जाएगी.
वहीं सभी बस स्टेशनों में उपयुक्त स्थानों पर आवश्यक आईईसी सामग्री प्रदर्शित की जाएगी. नेपाल बॉर्डर के बस स्टेशनों पर बेहतर उपायों और समय पर कार्रवाई के लिए सभी आवश्यक सावधानी बरती जाएगी. साथ ही समय पर और सही जानकारी प्राप्त करने और बेहतर समन्वय के लिए यूपीएसआरटीसी मुख्यालय में कमांड सेंटर में 1800-180-2877 नंबर के साथ एक नियंत्रण कक्ष खोला गया है. वहीं यह 16 मार्च शाम से काम करना शुरू कर देगा.
इसे भी करें:लखनऊ में मिला दूसरा कोरोना वायरस संक्रमित मरीज
यूपीएसआरटीसी मुख्यालय में कोरोना वायरस से निपटने के लिए सीजीएम (प्रशासन), सीजीएम (संचालन), जीएम (पी और आईटी) सहित जन सूचना अधिकारी की एक निगरानी समिति गठित की गई है. समिति में मुख्य प्रधान प्रबंधक प्रशासन एसके दुबे, मुख्य प्रधान प्रबंधक संचालन राजेश वर्मा, मुख्य प्रधान प्रबंधक प्राविधिक जयदीप वर्मा, प्रधान प्रबंधक राजीव चौहान सहित प्रभारी जनसंपर्क अधिकारी अनवर अंजार शामिल हैं. ये समिति एमडी, यूपीएसआरटीसी को सूचनाओं की निगरानी करते हुए दैनिक आधार पर कार्यान्वयन का अनुपालन करेगी.