उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तकनीकी खराबी के कारण विमान रद, यात्रियों का हंगामा - शारजहा

लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से शारजाह जाने वाले एयर इंडिया के विमान में बुधवार दोपहर को अचानक तकनीकी खराबी आ गई. इस वजह से विमान रद कर दिया गया. इससे नाराज यात्रियों ने जमकर हंगामा किया.

तकनीकी खराबी के कारण विमान रद होने पर यात्रियों ने किया हंगामा.
तकनीकी खराबी के कारण विमान रद होने पर यात्रियों ने किया हंगामा.

By

Published : Nov 17, 2021, 10:44 PM IST

लखनऊःराजधानी के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से शारजाह जाने वाले एयर इंडिया के विमान में बुधवार दोपहर को अचानक तकनीकी खराबी आ गई. इस वजह से विमान रद कर दिया गया. इससे नाराज यात्रियों ने जमकर हंगामा किया.

हंगामे की जानकारी पाकर पहुंचे एयरलाइंस अधिकारियों ने देर रात विमान की तकनीकी खराबी सही होने के बाद उड़ान भरने का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया है. फिलहाल सूत्रों की माने तो यह विमान गुरुवार पूर्वाह्न करीब 11 बजे शारजाह के लिए उड़ान भरेगा.

तकनीकी खराबी के कारण विमान रद होने पर यात्रियों ने किया हंगामा.

बुधवार दोपहर करीब दो बजे एयर इंडिया का विमान (आईएक्स 133) चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने ही वाला था कि तभी तकनीकी खराबी आ गई. एनाउंस हुआ कि विमान 4ः30 बजे उड़ान भरेगा. 4ः30 बजे भी यात्रियों को विमान में नहीं बैठाया गया. इससे यात्री परेशान हो गए.

ये भी पढ़ेंः राज्यमंत्री सोनम किन्नर बोलीं-आम आदमी को परेशान न करें किन्नर, जनता भी ध्यान रखे...

यात्रियों ने एयरलाइंस के अधिकारियों से विमान के बारे में पूछा तो कोई सही जवाब नहीं मिला. शाम सात बजे यात्रियों को बताया गया कि उक्त विमान में तकनीकी खराबी सही न हो पाने की वजह से उड़ान रद कर दी गई है. यह सुनते ही यात्रियों का गुस्सा फट पड़ा. सभी ने हंगामा शुरू कर दिया. मौके पर पहुंचे अफसरों ने रात में विमान उड़ने का आश्वासन देकर किसी तरह यात्रियों को शांत कराया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details