लखनऊःराजधानी के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से शारजाह जाने वाले एयर इंडिया के विमान में बुधवार दोपहर को अचानक तकनीकी खराबी आ गई. इस वजह से विमान रद कर दिया गया. इससे नाराज यात्रियों ने जमकर हंगामा किया.
हंगामे की जानकारी पाकर पहुंचे एयरलाइंस अधिकारियों ने देर रात विमान की तकनीकी खराबी सही होने के बाद उड़ान भरने का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया है. फिलहाल सूत्रों की माने तो यह विमान गुरुवार पूर्वाह्न करीब 11 बजे शारजाह के लिए उड़ान भरेगा.
बुधवार दोपहर करीब दो बजे एयर इंडिया का विमान (आईएक्स 133) चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने ही वाला था कि तभी तकनीकी खराबी आ गई. एनाउंस हुआ कि विमान 4ः30 बजे उड़ान भरेगा. 4ः30 बजे भी यात्रियों को विमान में नहीं बैठाया गया. इससे यात्री परेशान हो गए.