उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UPPSC: भर्ती परीक्षाओं का संशोधित कैलेंडर जारी, जानिए कब होगी परीक्षाएं

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने गुरुवार को आयोग की भर्ती परीक्षाओं का संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है. 25 जुलाई 2021 से 10 अप्रैल 2022 तक आयोजित होने वाली 14 भर्ती परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी किया गया है.

By

Published : Jun 10, 2021, 11:41 PM IST

Updated : Jun 11, 2021, 2:08 AM IST

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग

लखनऊ: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (uppsc) की तरफ से गुरुवार देर रात भर्ती परीक्षाओं का संशोधित कैलेंडर जारी कर दिया गया है. आयोग की तरफ से कुल 14 भर्ती परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी किया गया है. यह परीक्षाएं 25 जुलाई से 10 अप्रैल 2022 के बीच कराई जाएंगी. इसके तहत अब पीसीएस 2021 की प्रारंभिक परीक्षा 24 अक्टूबर को होगी. पूर्व में कोरोना संक्रमण के चलते इन परीक्षाओं को स्थगित किया गया था.

इन परीक्षाओं का कार्यक्रम किया गया है जारी

  • यूनानी चिकित्सा अधिकारी (स्कीनिंग) परीक्षा, 2018: 25 जुलाई.
  • सम्मिलित राज्य कृषि सेवा (प्राo) परीक्षा, 2020: 1 अगस्त को.
  • प्रवक्ता, (पुरूष/महिला) राजकीय इण्टर कॉलेज (प्रा०) परीक्षा, 2020: 19 सितंबर को.
  • स्टाफ नर्स (पुरुष/महिला) परीक्षा 2021: 3 अक्टूबर को.
  • सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा०) परीक्षा, 2021 तथा सहायक वन/ संरक्षक/ क्षेत्रीय वन अधिकारी (प्राo) परीक्षा, 2021: 24 अक्टूबर को.
  • सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) परीक्षा 2020: 21 नवंबर को.
  • सम्मिलित राज्य कृषि सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2020: 26 नवंबर से.
  • समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (सामान्य चयन/विशेष चयन) आदि (प्रा०) परीक्षा, 2021: 5 दिसंबर को.
  • प्रवक्ता, (पुरूष/महिला) राजकीय इण्टर कॉलेज (मुख्य) परीक्षा, 2020: 19 दिसंबर को.
  • प्रधानाचार्य श्रेणी-II/उप प्रधानाचार्य/सहायक निदेशक (स्कीनिंग) परीक्षा: 9 जनवरी 2022 को.
  • सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2021: 28 जनवरी 2022 से.
  • सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी (मुख्य) परीक्षा, 2021: 7 मार्च 2022 से.
  • प्रवक्ता, राजकीय डिग्री कॉलेज (स्कीनिंग) परीक्षा, 2020: 3 अप्रैल 2022 को.
  • समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (सामान्य चयन/विशेष चयन ): 10 अप्रैल 2022 से.
Last Updated : Jun 11, 2021, 2:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details