लखनऊ:उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने उपनिरीक्षक प्लाटून कमांडर/पीएसी के पदों पर प्रोमोशन के लिए होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए 251 कर्मियों का चयन किया गया है. इसके लिए यूपी पुलिस की वेबसाइट पर नोटिस जारी कर SI प्लाटून कमांडर और PAC के पद पर अनुपयुक्त को अस्वीकार करते हुए ज्येष्ठता के आधार पर पदोन्नति के लिए PET परीक्षा के लिए पात्रों के नाम घोषित किए गए हैं.
यूपी पुलिस की वेबसाइट में जारी नोटिस में बताया गया है कि अभ्यर्थियों को PET परीक्षा में शामिल होने से पूर्व कोविड-19 वैक्सीनेशन लगाना अनिवार्य है. बिना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट के परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा, इसलिए परीक्षा से पूर्व कोविड-19 वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र जरूर ले लें. समय से वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र प्राप्त कर लेने से शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) में सहूलियत मिलेगी.