दरभंगा:जिले में एनआरसी और सीएए कानून का विरोध कर रहे अल्पसंख्यकों के मोहल्ले में सर्वे करने पहुंचे कुछ लोगों को मोहल्ले वासियों ने बंधक बना लिया. इसके बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया. घटना लहेरियासराय थाना क्षेत्र के करमगंज की है, जहां मोहल्ले के लोगों की पूछताछ में टीम के सदस्य सर्वे की स्पष्ट वजह नहीं बता सके. उन्होंने खुद को गुड़गांव की एक सर्वे कंपनी का कर्मी बताया और शहर के मिर्जापुर मोहल्ले में ठहरे होने की बात कही. बाद में सर्वे टीम के सदस्यों को पुलिस के हवाले कर दिया गया.
प्रशासन से जांच की मांग
सर्वे टीम के सदस्य प्रिंस कुमार ने बताया कि टीम में करीब 18 लोग हैं और वो लोग एग्जिट पोल या चुनावी सर्वे करने आए हैं. उसने खुद को गुड़गांव की एक कंपनी का कर्मी बताया. वहीं स्थानीय निवासी अब्दुल करीम ने कहा कि अल्पसंख्यक समाज के लोग एनआरसी और सीएए का विरोध कर रहे हैं जबकि भाजपा उसका समर्थन कर रही है.