लखनऊ:पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली लड़की के लापता होने के मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग के साथ अब उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग ने भी रिपोर्ट तलब की है. आयोग ने डीएम और एसएसपी को नोटिस जारी किया है.
क्या है पूरा मामला-
स्वामी चिन्मयानंद पर एक विधि महाविद्यालय की छात्रा ने यौन शोषण का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था और पिछले 3 दिनों से वह लापता है. इस मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर उनसे रिपोर्ट तलब की थी.