लखनऊ:उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 16 मार्च से लेकर 21 मार्च तक मौसम में बदलाव होगा. इस दौरान उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवाएं चलेंगी. आइसोलेटेड स्थानों पर ओलावृष्टि होने की चेतावनी (UP Weather Updates) जारी की गई है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आज उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, शामली, महाराजगंज, बिजनौर, मेरठ, अमरोहा, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, सीतापुर, हरदोई, कन्नौज, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, फतेहपुर, बांदा, कानपुर नगर, हमीरपुर, कानपुर देहात, झांसी, फिरोजाबाद, हाथरस, अलीगढ़, मथुरा के आइसोलेटेड स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.
बारिश के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी:17 मार्च को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, बागपत, हापुर, अमरोहा, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, बरेली, संभल, पीलीभीत जिलों में अनेक स्थानों पर बारिश होने के साथ ही उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होगी. वहीं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवाएं चलने के साथ ही ओलावृष्टि होने की भी चेतावनी जारी की गई है.
प्रमुख शहरों के तापमान-
लखनऊ:राजधानी लखनऊ में बुधवार को आसमान साफ रहे तेज धूप निकली अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार गुरुवार को राजधानी लखनऊ में मुख्यतया आसमान साफ रहेगा. बाद में कुछ स्थानों पर बादल छाए रह सकते हैं. अधिकतम तापमान 32 व न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर: कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
गोरखपुर: गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
वाराणसी: वाराणसी में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
प्रयागराज:प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मेरठ: मेरठ में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
आगरा: आगरा में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 5 दिन तक मौसम परिवर्तित रहेगा. इस दौरान उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होने के साथ ही तेज रफ्तार हमारी चलेंगी. कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की भी संभावना है. 21 मार्च के बाद मौसम पुनः सामान्य होगा. 16 से लेकर 21 मार्च तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में हल्की कमी दर्ज की जाएगी. 21 मार्च के बाद फिर से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में वृद्धि होगी.
ये भी पढ़ें- Lucknow में प्रिंसिपल और टीचर के टॉर्चर से परेशान छात्रा ने किया सुसाइड, FIR दर्ज