लखनऊ:यूपी वासियों को तपती गर्मी और लू के थपेड़ों से राहत मिलने वाली है. 21 मई यानी आज पूर्वी व पश्चिमी यूपी के जिलों में कहीं-कहीं तेज आंधी के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. साथ ही बताया गया कि ये दौर आगामी 23 मई तक चलता रहेगा. जिसकी शुरुआत पूर्वी यूपी के जिलों से होगी. अगले 24 से 48 घंटों में पूरे प्रदेश में इसका असर भी दिखना शुरू हो जाएगा. वहीं, आज और कल सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर और संतकबीर में आंधी के साथ हल्की बारिश की संभावना है. इधर, आज राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 39 तो आगरा में 39, प्रयागराज में 40, वाराणसी में 40, झांसी में 43, बांदा में 44 व कानपुर में 43 डिग्री सेल्सियस रहा. आइए डालते हैं यूपी के मौसम पर एक नजर...
UP Weather Updates: आज से 23 मई तक जगह-जगह आंधी के साथ बने बारिश के आसार, जानें अपने शहर के मौसम का हाल - up Weather forecast
यूपी वासियों को तपती गर्मी और लू के थपेड़ों से राहत मिलने वाली है. 21 मई यानी आज पूर्वी व पश्चिमी यूपी के जिलों में कहीं-कहीं तेज आंधी के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. साथ ही बताया गया कि ये दौर आगामी 23 मई तक चलता रहेगा. जिसकी शुरुआत पूर्वी यूपी के जिलों से होगी.
weather Lucknow latest news etv bharat up news UP Weather Updates up ka mausam जानें अपने शहर के मौसम का हाल know weather condition of your city UP Meteorological Department Weather Update यूपी मौसम विभाग Meteorological Department uttar pradesh Weather Update up Weather forecast पूर्वी यूपी में बने बारिश के आसार