लखनऊः उत्तर प्रदेश इन दोनों भीषण ठंडक की चपेट में है, पूरे उत्तर प्रदेश में घना कोहरा छाने के साथ ही पछुआ हवा चल रही है. दिन में भी कोहरे की परत छाए रहने के कारण सूर्य की किरणें अपना असर नहीं दिखा पा रही हैं जिससे दिन में भी भीषण ठंडक बनी हुई है. कुछ इलाकों में हल्की धूप तो जरूर खिली लेकिन हवाओं ने धूप के असर को खत्म कर दिया.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पश्चिमी विछोभ के प्रभाव से उत्तर प्रदेश की कई जिलों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट हुई है, जिसके कारण अब उत्तर प्रदेश के लगभग 20 से अधिक जिलों में शीतलहर चलने की संभावना है. प्रदेश के आइसोलेटेड स्थान पर घना कोहरा पड़ने के साथ ही शीत लहर चलेगी. फिलहाल अभी 15 जनवरी तक प्रदेशवासियों को भीषण ठंडक से राहत मिलने की संभावना नहीं है.
बीते शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, बिजनौर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़, कानपुर नगर, बाराबंकी आज जिलों में घना कोहरा छाने के साथ ही दिन में बर्फीली हमें चलती रही जिससे ठंडक में अत्यधिक वृद्धि हुई है. कई जिलों में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी 50 मीटर से भी काम रही जिससे यातायात के साधनों में भी ब्रेक लगी है. कई रेलगाड़ियां तथा विमान अपने तय समय से विलंबित चल रहे हैं. सड़क मार्ग का यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है.
कम तापमान वाले जिले
शुक्रवार को उत्तर प्रदेश का कानपुर नगर सबसे अधिक ठंडा जिला रहा जहां पर न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि अब तक इस सीजन का सबसे अधिक कम न्यूनतम तापमान है कानपुर नगर के अलावा आगरा में न्यूनतम तापमान 3.9, अलीगढ़ में 4.8, मेरठ में 4.8, मुजफ्फरनगर में 5, मुरादाबाद में 6, शाहजहांपुर में 5, बरेली में पांच, उरई में 4.8, फतेहपुर में 6, सोनभद्र में पांच, बाराबंकी में 5.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
विमान का संचालन गड़बड़ाया
राजधानी लखनऊ में शनिवार को भी सुबह के समय घना कोहरा छाया हुआ है. इसकी वजह से लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मुंबई से आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की विमान संख्या आई एक्स 2773 अपने निर्धारित समय सुबह 1:35 के बजाय 2:48 पर तथा मुंबई से लखनऊ आने वाली इंडिगो की विमान संख्या 6e 52 64 अपने निर्धारित समय 1:45 के बजाय 2:35 तथा मस्कट से सलाम एयरलाइंस की उड़ान संख्या ओवी 701 अपने निर्धारित समय सुबह 3:15 के बजाय 5:30 पर लखनऊ पहुंची. वही दिल्ली से लखनऊ आने वाली उड़ान संख्या 6e 20 25 खराब मौसम के कारण रद्द कर दी गई. लखनऊ से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या आई एक्स 2773 अपने निर्धारित समय सुबह 2:00 बजे के बजाय 4:00 बजे तथा लखनऊ से मस्कट जाने वाली सलाम एयरलाइंस की उड़ान संख्या ओवी 702 अपने निर्धारित समय 4:00 बजे की बजाय 6:41 पर लखनऊ से उड़ान भर सकी.
घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, आगरा, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी एवं आसपास इलाकों में घना कोहरा होने की संभावना है.
घने कोहरे का यलो अलर्ट
मिर्जापुर, चंदौली, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, ललितपुर एवं आसपास इलाकों में कुहरा होने की संभावना है.
शीत लहर की चेतावनी
कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर एवं आसपास इलाकों में शीत लहर होने की संभावना है.
इन जिलों में कोल्ड डे की चेतावनी
गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल एवं आसपास इलाकों में शीत दिन होने की संभावना है.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊःराजधानी लखनऊ में शुक्रवार को भी सुबह-शाम के समय घना कोहरा छाया रहा. दिन में भी बहुत हल्की धूप निकली. शाम होते ही एक बार फिर पूरा लखनऊ घने कोहरे तथा ठंडी हवाओं की चपेट में आ गया. इससे शाम के समय मुख्य मार्गों पर सन्नाटा पसर गया. शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शनिवार को राजधानी लखनऊ में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा दिन में आसमान साफ रहेंगे हल्की धूप खिलेगी. अधिकतम तापमान 17 व न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगरःकानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की समान से 4.5 डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है.
गोरखपुरःगोरखपुर में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है वही अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है.
वाराणसीःवाराणसी में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम है.
प्रयागराजःप्रयागराज में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से सात डिग्री सेल्सियस कम है.
मेरठःमेरठ में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम है.
आगराःआगरा में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है.
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि पश्चिमी विछोभ के कारण उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बड़ी कमी दर्ज की गई है. इसके साथ ही प्रदेश के कई इलाकों में घना कोहरा जारी रहेगा वहीं कुछ इलाकों में शीतलहर की भी संभावना है आने वाले पांच दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा बारिश की संभावना नहीं है.