उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में 5 डिग्री सेल्सियस पर आया पारा; पहाड़ों पर बर्फबारी से कड़ाके की ठंड, अब चलेगी शीतलहर

पहाड़ों पर बर्फबारी ने यूपी में सर्दी बढ़ा दी है. कई जिलों का पारा लुढ़ककर पांच डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. चलिए जानते हैं यूपी के मौसम का हाल.

etv bharat
etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 14, 2023, 10:33 AM IST

Updated : Dec 14, 2023, 11:07 AM IST

लखनऊः पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी के कारण उत्तर प्रदेश के मैदानी इलाको में ठण्ड और बढ़ गई है. प्रदेश के कई इलाको में उत्तरी पश्चिमी हवाएं चल रही है. तापमान सामान्य से 1 से लेकर 2 डिग्री तक कम है. सुबह व शाम के समय कड़ाके की ठण्डक पड़ रही है. कई इलाको में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. मौसम विभाग के अनुसार यदि किसी जिले का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस से नीचे अथवा सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस नीचे चला जाता है जो वहॉ कोल्ड डे (शीतलहर) की स्थिति होती है. अभी तक तापमान सामान्य से 1 से 2 डिग्री सेल्सियस ही नीचे है इसलिए अभी कही भी कोल्ड डे की स्थिति नहीं लेकिन जिस तरह से तापमान नीचे गिरा है और कई जिलों में 5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. इससे आने वाले दिनों में शीतलहर की संभावना बढ़ गई है.

घना कोहरा
कड़ाके की ठंडक के साथ कोहरा भी तेजी से बढ़ रहा है. नेपाल से सटे इलाको में घना कोहरा छाने के साथ ही तराई वाले इलाको में भी कोहरा बढ़ रहा है. वहीं, ज्यादातर इलाको में हल्के से मध्यम कोहरा छाया हुआ है. जैसे ही प्रदेश में चल रही उत्तरी पश्चिमी हवा का प्रभाव कम होगा कोहरा और अधिक घना होगा. आज भी प्रदेश के कई इलाको में घना कोहरा छाया रहा. पिछले 24 घंटे में मुजफ्फरनगर सबसे अधिक ठंडा जिला रहा जहां पर न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.


प्रमुख शहरो के तापमान

लखनऊःराजधानी लखनऊ में बुधवार को सुबह व शाम के समय कोहरा छाया रहा दिन में धूप खिलने से मौसम सामान्य रहा. सुबह व शाम के समय उत्तरी पश्चिमी हवाओ ने ठण्डक में इजाफा किया. अधिकतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है वही न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है मौसम विभाग के अनुसार गुरूवार को सुबह व शाम के समय कोहरा छाया रहेगा. दिन में आसमान साफ रहेगा. उत्तरी पश्चिमी हवाएं चलतीं रहेंगी. अधिकतम तापमान 24 व न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

कानपुर नगरःकानपुर में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

गोरखपुरःगोरखपुर में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है.

वाराणसीःवाराणसी में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है.

प्रयागराजःप्रयागराज में न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है.


मेरठःमेरठ में न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

आगराःआगरा में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.


मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि आने वाले तीन चार दिनों तक तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं आएगा. तापमान सामान्य या सामान्य से 1 से लेकर दो डिग्री सेल्सियस तक नीचे चल रहा है. आने वाले 5 दिनो तक मौसम शुष्क बना रहेगा। बारिश की संभावना नहीं है.

ये भी पढे़ंः विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के दो साल: दीपों से जगमगाया विश्वनाथ मंदिर, मनाई गई दीपावली, देखिए PHOTO

ये भी पढ़ेंः संसद की सुरक्षा में चूक; चार राज्यों के चार युवा कैसे आए एक साथ, लखनऊ के सागर की कहानी ने खोले राज

Last Updated : Dec 14, 2023, 11:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details