उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Weather Today: दिसंबर से शुरू होगी कड़ाके की सर्दी

उत्तर प्रदेश में रविवार को मौसम कैसा (UP Weather Today) रहेगा? आने वाले दिनों में प्रदेशवासियों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा या इंतजार, आइए जानते है इसके बारे में...

Etv Bharat
आज का मौसम

By

Published : Nov 20, 2022, 12:13 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश में इस बार अक्टूबर माह से ही सर्दियां शुरू हो गई है. नवंबर में आते-आते तापमान में और गिरावट दर्ज की गई है. लेकिन अभी कड़ाके की सर्दी के लिए उत्तर प्रदेश वासियों को इंतजार करना पड़ेगा. दिसंबर के पहले सप्ताह से कड़ाके की सर्दी शुरू हो सकती है.

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अभी लगभग 5 दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा. सुबह और शाम हल्का कोहरा गिरने के साथ दिन में आसमान साफ रहेंगे. धूप खिलने से मौसम सुहावना बना हुआ है. हिमालय पर्वत के आसपास पश्चिम विक्षोभ बना हुआ है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पहाड़ों पर बर्फबारी होने के साथ ही कुछ इलाकों में बारिश भी हुई, जिससे ठंडी हवाएं मैदानी इलाकों में आ रही हैं. एक नया पश्चिमी विक्षोभ फिर से हिमालय पर सक्रिय हो रहा है, जिसका असर 4 से 5 दिनों के बाद पहाड़ी इलाकों पर पड़ेगा, जिससे फिर से बर्फबारी की संभावना बनी हुई है.

शनिवार को उत्तर प्रदेश का सोनभद्र जिला सबसे अधिक ठंडा रहा, जहां पर न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि इस सीजन का सबसे कम तापमान है.

प्रमुख शहरों के तापमान

राजधानी लखनऊ में शनिवार को आसमान साफ रहा दिन में गुनगुनी धूप खिली. अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है. वहीं न्यूनतम तापमान 12.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है. मौसम में आद्रता अधिकतम 91 व न्यूनतम 36% रही. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार रविवार को सुबह और शाम के समय हल्की धुंध छाई रहेगी. दिन में मौसम साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

कानपुर नगर

कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2.6 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 3.8 डिग्री सेल्सियस कम है.

गोरखपुर

गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2.6 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1.7 डिग्री सेल्सियस कम है.

वाराणसी

वाराणसी में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.

प्रयागराज

प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 11.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2.7 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.

मेरठ

मेरठ में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.

आगरा

आगरा में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1.7 डिग्री सेल्सियस कम है.

मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि उत्तर प्रदेश में आने वाले 5 दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा. कुछ स्थानों पर सुबह के समय हल्का कोहरा छाया रहेगा. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में ज्यादा अंतर की संभावना नहीं है.

यह भी पढ़ें:Weather Update : 5 दिनों तक मौसम रहेगा सामान्य, नहीं गिरेगा तापमान

ABOUT THE AUTHOR

...view details