लखनऊ : उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में सुबह-शाम के समय पड़ने वाली ठंड में वृद्धि हुई है. इसके साथ ही आइसोलेटेड स्थान पर कोहरा घना होने लगा है. फिलहाल 5 दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. तापमान में विशेष बदलाव होने की संभावना नहीं है. ज्यादातर जिलों में अधिकतम न्यूनतम तापमान 1.5 कम या 1.5 ज्यादा रिकॉर्ड किया जा रहा है. पिछले 24 घंटे के दौरान बरेली सबसे अधिक ठंडा रहा. यहां का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. सबसे अधिकतम तापमान प्रयागराज में 31 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
प्रमुख शहरों का तापमान :राजधानी लखनऊ में बुधवार को सुबह के समय हल्की धूल मिश्रित कोहरा छाया रहा. दिन में आसमान साफ रहा. अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. न्यूनतम तापमान 14.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार गुरुवार को राजधानी लखनऊ में सुबह के समय हल्की धुंध तथा कोहरा छाया रहेगा. अधिकतम तापमान 29 व न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.