लखनऊ :बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों को परेशानी में डाल दिया है. पहले तो सब्जियों के उचित दाम न मिलना, उसके बाद बारिश से खेतों में तैयार हो रही सब्जियों के नुकसान से किसान बेहाल हो गया है. भले ही इन दिनों प्याज के साथ ही हरी सब्जियां लोगों को राहत दे रही हैं, वही सस्ती सब्जियों से किसान के माथे पर चिंता की लकीरें खिंची हुई हैं. हरी सब्जियों के दाम में लगातार गिरावट से बीते एक सप्ताह में दाम कम हो गए हैं. आइये जानते हैं शनिवार 1 अप्रैल को क्या है सब्जियों के दाम.
UP Weather Update : मौसम की मार से किसान बेहाल, बदलते मौसम के चलते सब्जियों के भाव में आई कमी - मौसम के कारण किसान बेहाल
प्रदेश में बदलते मौसम के कारण किसान बेहाल हैं. मंडियों में पहले से ही सब्जियां सस्ती बिक रही थीं, अब मौसम की मार से सब्जियों के दाम कम हो गए (UP Weather Update) हैं. लखनऊ जिले में स्थानीय आवक के साथ ही हरी सब्जियों के दाम घट गए हैं.
आढ़तियों का कहना है कि पहले सब्जी मंडी में बाहर से सब्जियां आ रहीं थीं, जिससे दाम बढ़े हुए थे. अब स्थानीय सब्जियां तैयार हो गई हैं. ऐसे में इस समय बाजार में सब्जियों की भरपूर आवक हो रही है. अपने क्षेत्र की सब्जी बाजार में पहुंचने से कीमत में काफी कमी आई है. जिले की बात करें तो यहां बड़े पैमाने पर कद्दू, फूल गोभी, पालक तथा टमाटर की पैदावार हो रही है.
बाजारों में सब्जियों के भाव
हरी मिर्च - 40 रुपये किलो
अदरक - 25 रुपये किलो
फूल गोभी - 10 रुपये/प्रति पीस
टमाटर - 12 रुपये किलो
हरा मटर - 20 रुपये किलो
पालक - 18 रुपये किलो
गाजर - 10 रुपये किलो
पुराना आलू - 5 रुपये किलो
नयाआलू - 6 रुपये किलो
लहसुन - 90 रुपये किलो
प्याज - 11 रुपये किलो
नींबू - 125 रुपये किलो
भिंडी - 45 रुपये किलो
तोरई - 40 रुपये किलो
कद्दू - 10 रुपये किलो
लौकी - 14 रुपये किलो
सेम - 40 रुपये किलो
परवल - 70 रुपये किलो
करेला - 40 रुपये किलो
यह भी पढ़ें : राजधानी लखनऊ में 13 कोरोना संक्रमित मरीज मिले, 34 पहुंची एक्टिव केस की संख्या