उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Vegetable Price : नींबू व लहसुन महंगा, दर्जन भर सब्जियों ने दी राहत, जानिए आज का भाव

मंडियों में नींबू में इन दिनों खटास आने लगी है. लौकी भी अपने तेवर दिखा रही है, साथ ही लहसुन भी रफ्तार (UP Vegetable Price) पकड़ने लगा है. इन सब के बावजूद भी हरी सब्जियों के दाम राहत देने वाले हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 15, 2023, 6:47 AM IST

लखनऊ : मंडियों में इन दिनों हरी सब्जियों के दाम कम होने से आम आदमी ने राहत भरी सांस ली है, वहीं लौकी, नींबू व लहसून के दाम से तेजी से किचन के बजट का संतुलन बिगड़ता नजर आ रहा है. नींबू ने धीरे-धीरे दाट खट्टे शुरू किए हैं तो लौकी ने भी अपने तेवर दिखा दिए हैं. आइये जानते हैं (15 फ़रवरी) बुधवार को क्या रहे सब्जियों के दाम.

लखनऊ की दुबग्गा सब्जी मंडी में इन दिनों सब्जियों की कीमतों में गिरावट आई है. पिछले महीने जो सब्जियां महंगे दामों पर बिक रही थीं आवक तेज होने से कुछ सब्जियों के दाम तो आधे हो गए तो कुछ के दामों में कमी आ गई, वहीं कई महीनों से 30-40 रुपये किलो की कीमत से बिक रहे नींबू में तेजी आई है. नींबू इन दिनों 50-60 रुपये किलो बिक रहा है. बात करें लौकी की तो 15-20 किलो बिकने वाली लौकी अब 25-30 रुपये किलो तक बिकने लगी है. किचन में सभी सब्जियो में इस्तेमाल होने वाला लहसुन भी अब महंगा हुआ है. 30-40 रुपये किलो बिकने वाला लहसुन अब 50-60 रुपये किलो तक बिक रहा है. करेले ने भी खाने का स्वाद कड़वा किया हुआ है.



मंडी भाव :मटर 12 रुपये, करेला 30 रुपये किलो, पालक 15 रुपये किलो, खीरा 15 रुपये किलो, भिंडी 55 रुपये किलो, गाजर 10 रुपये किलो, शिमला मिर्च 15 रुपये किलो, आलू (नया) 8 रुपये किलो, गोभी 10 रुपये पर पीस, टमाटर 5 रुपये किलो, मिर्ची 30 रुपये किलो, प्याज 15 रुपये किलो, लहसुन 50 रुपये किलो, बैंगन 12 रुपये किलो, पत्तागोभी 10 रुपये किलो, सेम 30 रुपये किलो, कद्दू 10 रुपये किलो, लौकी 25 रुपये किलो, परवल 160 रुपये किलो और नींबू 60 रुपये किलो, तोरई 50 रुपये किलो बिक रहा है.


फूटकर भाव :फुटकर में शिमला मिर्च 20 रुपये किलो, आलू (नया) 15 रुपये किलो, गोभी 15 रुपये पर पीस, टमाटर 10 रुपये किलो, मिर्ची 40 रुपये किलो, प्याज 20 रुपये किलो, लहसुन 70 रुपये किलो, बैंगन 20 रुपये किलो, पत्तागोभी 15 रुपये किलो, सेम 50 रुपये किलो, कद्दू 20 रुपये किलो, लौकी 35 रुपये किलो, परवल 220 रुपये किलो और नींबू 80 रुपये किलो, मटर 20 रुपये, करेला 50 रुपये किलो, पालक 25 रुपये किलो, खीरा 25 रुपये किलो, भिंडी 80 रुपये किलो, गाजर 15 रुपये किलो तोरई 60 रुपये किलो बिक रहा है.

यह भी पढ़ें : Parole to Gayatri Prajapati : गायत्री प्रजापति को बेटी की शादी के लिए मिली पैरोल, हाईकोर्ट ने एक सप्ताह के लिए दी अनुमति

ABOUT THE AUTHOR

...view details