उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ऑस्ट्रेलियाई टीम का जश्न, जूते में डालकर पीने लगे बीयर...पढ़ें 10 बड़ी खबरें

मिशेल मार्श और डेविड वॉर्नर की हाफ सेंचुरी ने ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका निभाई. जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने एक दूसरे पर शैम्पेन और बीयर एक-दूसरे पर उढेली....पढ़ें 10 बड़ी खबरें

दिल्ली में स्कूल बंद
दिल्ली में स्कूल बंद

By

Published : Nov 15, 2021, 11:16 AM IST

Updated : Nov 15, 2021, 11:53 AM IST

रविवार को दुबई में खेले गए फाइनल में आरोन फिंच की कप्तानी वाली टीम ने न्यूजीलैंड को आठ विकेट से मात दी. जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने धमाकेदार तरीके से जश्न मनाया. टीम का यह जश्न हवाई जहाज में भी जारी रहा. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 173 रन की जरूरत थी. जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने एक दूसरे पर शैम्पेन और बीयर एक-दूसरे पर उढेली. वीडियो में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी मैथ्यू वेड और मार्कस स्टॉयनिस जूते में बीयर डालकर पी रहे हैं,. दोनों खिलाड़ी खूब जश्न मना रहे हैं.

आज बाबा विश्वनाथ के बगल स्थापित हुईं मां अन्नपूर्णा

अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सर्किट हाउस सभागार विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की. तत्पश्चात देर रात योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कर मां कुष्मांडा के दरबार में मत्था टेका व अन्नपूर्णा प्रतिमा के रखरखाव के व्यवस्थाओं का जायजा लिया. वहीं मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा आज सुबह दुर्गाकुंड मंदिर पहुंची जहां मां के दर्शन करने के लिए भक्तों में उत्साह देखा गया.

पीएम मोदी बोले- प्रकृति से छेड़छाड़ समाज के कल्याण का रास्ता नहीं

Janjati Gaurav Divas: भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. इस अवसर पर पीएम मोदी ने भगवान बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान सह स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय का उद्घाटन किया

UP के साथ ही अब बिहार के लिए भी लाइफ लाइन बना पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, ये है रूट मैप

देश और उत्तर प्रदेश के साथ ही अब पड़ोसी राज्य बिहार में भी सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विकास कार्यों की तारीफ हो रही है. हर जुबान केवल पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की चर्चा है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 16 नवंबर को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे.

प्रदूषण मसले पर 'सुप्रीम' सुनवाई आज

देश की राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट आज अहम फैसला ले सकता है. प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज अहम सुनवाई होगी.

लखीमपुर हिंसा: केंद्रीय मंत्री के बेटे की जमानत पर सुनवाई आज

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में सोमवार को एक तरफ सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई होगी, वहीं दूसरी तरफ जिला जज की अदालत में लखीमपुर खीरी में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा , उनके साथी आशीष पाण्डेय और लवकुश की जमानत पर भी सुनवाई होगी. इसके पहले लोअर कोर्ट से तीनों की जमानत रद्द की जा चुकी है.

सचिवालय में महिला से छेड़छाड़ मामले में नहीं की थी कार्रवाई, हटाए गए प्रमुख सचिव

विधानसभा चुनाव 2022 होने में कुछ महीने ही बचे हैं. इसी को लेकर योगी सरकार आईएएस अफसरों के तबादले कर रही है. सचिवालय में संविदाकर्मी महिला से अश्लीलता करने वाले अनुसचिव के खिलाफ कार्रवाई न करने पर प्रमुख सचिव समाज कल्याण जे रविंद्र नायक को उनके पद से हटा दिया गया है.

अखिलेश यादव को नहीं मिली कार्यक्रम की अनुमति, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुई बैरिकेडिंग

गाजीपुर के हैदरिया से शुरू होने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 16 नवंबर को उद्घाटन करेंगे. जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. साथ ही बताया गया कि सुलतानपुर में प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. इस बीच उद्घाटन कार्यक्रम से पहले समाजवादी पार्टी ने राजनीति करते हुए गाजीपुर के हैदरिया में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का कार्यक्रम रख दिया. लेकिन उन्हें इस कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी गई है.

बिरसा मुंडा के सम्मान में पीएम मोदी ने किया संग्रहालय का उद्घाटन

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा जनजातीय समुदायों के अमूल्य योगदान, विशेष रूप से भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में उनके बलिदान को रेखांकित किया है.

काशी के वातावरण में शांति और सुकून महसूस होता है : अभिनेत्री भाग्यश्री

वाराणसी में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचीं बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री ने कहा कि वह काशी काफी पहले आई थीं. लेकिन अब काशी में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है.

T20 World Cup का चैंपियन बना ऑस्ट्रेलिया, मार्श की तूफानी पारी, न्यूजीलैंड को फिर मायूसी

मिशेल मार्श के 50 गेंद में नाबाद 77 रन और डेविड वॉर्नर के अर्धशतक की मदद से वनडे क्रिकेट में पांच बार की विश्व चैम्पियन आस्ट्रेलिया ने रविवार को न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराकर पहली बार टी20 विश्व कप जीत लिया.

Last Updated : Nov 15, 2021, 11:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details