- केजरीवाल का बीजेपी पर हमला, कहा- मोदी सरकार की नीयत में खोट
मरेठ में किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले 70 सालों में देश की जनता और किसानों के साथ केवल धोखा हुआ है. झूठ बोलकर राजनीतिक पार्टियों ने सरकार तो बनाई, लेकिन घोषणा पत्र में किए वादे कभी पूरे नहीं किए. अगर यूपी में आप की सरकार बनती है तो वह एक दिन में गन्ने का भुगतान कराएंगे. दिल्ली मॉडल की तरह यूपी को भी चमकाने का काम करेंगे. दिल्ली की तरह किसानों को बिजली, पानी मुफ्त दिया जाएगा. - शहीद रोहित यादव मरणोपरांत सेना पदक से सम्मानित
यूपी के जनपद कानपुर देहात के रोहित यादव को मरणोपरांत सेना के पदक से सम्मानित किया गया है. जिले के डेरापुर क्षेत्र के रहने वाले रोहित यादव सन 2019 में कश्मीर के शोपियां में हुए आतंकी हमले में शहीद हो गए थे. रोहित यादव के पराक्रम को देखते हुए उन्हें सेना पदक से सम्मानित किया गया है. शनिवार को मध्यप्रदेश के जबलपुर छावनी में शहीद की पत्नी को सेना पदक दिया गया. - यूपी पुलिस में 27 एडिशनल एसपी के हुए ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट
पुलिस महानिदेशक एचसी अवस्थी ने रविवार को एक आईपीएस समेत 27 एडिशनल एसपी का स्थानांतरण कर दिया है. बता दें कि यूपी पुलिस में 53 इंस्पेक्टरों (निरीक्षक)/प्रतिसार निरीक्षक/ दलनायकों को सीओ पद पर प्रमोशन मिल गया है. - कांग्रेस और एआईएडीएमके को देश की नहीं परिवार की चिंता है : अमित शाह
गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और एआईएडीएमके पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने तमिलनाडु के विलुप्पुरम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि स्टालिन भ्रष्टाचार की बात करते हैं. उन्हें अपने गिरेबान में झांककर देखना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और एआईएडीएमके को देश की नहीं परिवार की चिंता है - मिशन 2022: 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' अभियान फिर शुरू करेगी भाजपा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिन के वाराणसी दौरे पर हैं. आज उन्होंने यहां यूपी में होने वाले पंचायत और विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक किए. बैठक के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजदू रहे. इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष की मौजूदगी में हर बूथ हो मजबूत के पुराने नारे के साथ संगठन को मजबूत करने पर गहन मंथन किया गया. - गन्ना समितियों के कर्मचारियों का बढ़ा महंगाई भत्ता
उत्तर प्रदेश में सहकारी गन्ना समितियों के लिए सातवां वेतनमान स्वीकृत किया गया है. सहकारी समितियों के कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में पांच प्रतिशत का फायदा होगा. अब सहकारी गन्ना समितियों के कर्मचारियों को भी 17 प्रतिशत महगांई भत्ता प्रदान किया जायेगा. - प्रियंका गांधी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश का चुनाव लड़ेगी कांग्रेस- पीएल पुनिया
कांग्रेस पार्टी के जन घोषणा पत्र कार्यक्रम के तहत बहराइच में आयोजित एक प्रेस कॉंफ्रेंस में कहा कि इस बार जो पार्टी का घोषणा पत्र होगा, वो गरीबों की समस्या और बुनियादी जरूरतों पर होगा. - 'एमएसपी की देनी होगी गारंटी, अब आएगी हल क्रांति'
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में रविवार को भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत हुई. इसमें हजारों किसानों ने भाग लिया. महापंचायत को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि जब तक एमएसपी पर कानून नहीं बनेगा और नया कृषि कानून वापस नहीं होगा तब तक आंदोलन चलेगा. - डिप्टी सीएम पहुंचे काशी, बाबा काल भैरव का लिया आशीर्वाद
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के पहुंचने के साथ ही कई अन्य नेता भी काशी आए हुए हैं. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी वाराणसी पहुंचे हैं. उन्होंने यहां पर बाबा काल भैरव मंदिर, काशी विश्वनाथ मंदिर और मां अन्नपूर्णा मंदिर में पूजाकर आशीर्वाद प्राप्त किया. - देश में दूसरे नंबर पर यूपी की कानून व्यवस्था- मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह
वाराणसी में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह वाराणसी दौरे पर पहुंचे. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के अध्यक्षता में आयोजित कार्यकर्ता बैठक में हिस्सा लेंगे.
पढ़ें, देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - उत्तर प्रदेश समाचार
केजरीवाल का बीजेपी पर हमला..शहीद रोहित यादव मरणोपरांत सेना पदक से सम्मानित..यूपी पुलिस में 27 एडिशनल एसपी के हुए ट्रांसफर..पढ़ें, अब तक की 10 बड़ी खबरें-
टॉप टेन न्यूज