- कोरोना अपडेट : 24 घंटे में 91,702 नए मामले, 3,403 मौतें
भारत में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप धीरे-धीरे कम हो रहा है. जानकारों का कहना है कि अधिकांश राज्यों में लॉकडाउन/कर्फ्यू के कारण कोरोना के मामलों में कमी आई है. - पीएम मोदी से मिले यूपी के सीएम योगी, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
दो दिवसीय दौरे पर राजधानी दिल्ली पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ( Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पहुंचे. दोनों नेताओं के तकरीबन डेढ़ घंटे हुआ बातचीत में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. अब उनकी अगली मुलाकात भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से होगी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, नड्डा से मुलाकात के बाद योगी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे. - भाजपा में 'उपेक्षित' चल रहे मुकुल रॉय की टीएमसी में वापसी, ममता बोलीं- घर का लड़का है
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को अपेक्षित सफलता नहीं मिलने के बाद से ही ये कयास लगाए जा रहे थे कि उनके कई नेता फिर से तृणमूल कांग्रेस में वापस जाना चाहते हैं. लेकिन यह सब इतनी जल्दी होगा, शायद किसी ने इसका अंदाजा भी नहीं लगाया था. आज भाजपा के उपाध्यक्ष मुकुल रॉय ने फिर से टीएमसी का दामन थाम लिया. भाजपा के लिए यह किसी बड़े झटके से कम नहीं है. बताया जाता है कि शुभेंदु अधिकारी के आने के बाद से रॉय अपने आप को अलग-थलग महसूस कर रहे थे. - कर्ज का दर्द : 'सूदखोर के पैसे चुकाने हैं, कोई मेरा बच्चा खरीद लो'
दबंग सूदखोरों के मकड़जाल में फंसे बेबस और लाचार लोग अक्सर गलत कदम उठाने के लिए मजबूर हो जाते हैं. कर्ज का दर्द ऐसा है कि एक मां अपने कलेजे के टुकड़े को बेचने तक के लिए तैयार है. - महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल, अजय कुमार लल्लू समेत सैकड़ों कार्यकर्ता हिरासत में
डीजल पेट्रोल और खाद्य तेलों की महंगी कीमतों के खिलाफ कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देश पर आज कांग्रेस राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन कर रही है. यूपी में भी कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन के लिए निकले, लेकिन इसके पहले ही पुलिस ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के साथा कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया. - प्रशांत किशोर ने पवार से की मुलाकात, राजनीतिक अटकलें तेज
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार से मुंबई में उनके आवास पर मुलाकात की. पवार ने प्रशांत किशोर के लिए भोज का भी आयोजन किया. लेकिन न तो प्रशांत किशोर और न ही पवार ने राकांपा प्रमुख के आवास ‘सिल्वर ओक’ के बाहर मौजूद पत्रकारों को कुछ बताया. - हर वर्ग के लोग लगवाएं कोरोना टीका: सांसद मेनका गांधी
भाजपा सांसद मेनका गांधी (bjp mp maneka gandhi) सुलतानपुर के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. वहीं उन्होंने कहा कि जाति और धर्म के भेदभाव को भूलकर कोरोना टीकाकरण (corona vaccine) अभियान से जुड़ने की जरूरत है. - सचिन पायलट का इशारा साफ, गहलोत से दूर लेकिन कांग्रेस के साथ
पेट्रोल-डीजल की बढ़ते दामों के खिलाफ कांग्रेस ने देशभर में प्रदर्शन किया. राजस्थान कांग्रेस ने भी प्रदर्शन किया लेकिन जयपुर में ये प्रदर्शन अलग नजर आया. यहां कांग्रेस और सचिन पायलट ने अलग-अलग प्रदर्शन कर आलाकमान को साफ-साफ इशारा किया है. - शोपियां में सुरक्षा बलों पर संदिग्ध आतंकी हमला, तलाशी अभियान जारी
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार काे सुरक्षा बलों पर संदिग्ध आतंकवादियों ने हमला कर दिया. इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है. - horoscope today 11 june 2021 राशिफल : मेष, कर्क, सिंह, मीन राशि वालों के लिए मिला-जुला दिन, संयम रखने की सलाह
कैसा रहेगा आपका पूरा दिन ? पढ़ाई, प्रेम, विवाह, व्यापार जैसे मोर्चों पर कैसी रहेगी ग्रहदशा ? क्या वैवाहिक जीवन में क्लेश से मिलेगी निजात ? पढ़ाई में बच्चों का मन नहीं लग रहा, क्या करें उपाय ? क्या आने वाले समय में विदेश यात्रा करने का मिलेगा मौका ? जीवनसाथी के साथ कैसा बीतेगा आज का दिन ?
पढ़िए देश प्रदेश की दस बड़ी खबरें - उत्तर प्रदेश टॉप टेन न्यूज
यूपी में 24 घंटे में कोरोना के 91,702 नए मामले, 3,403 मौतें...पीएम मोदी से मिले यूपी के सीएम योगी, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा...भाजपा में 'उपेक्षित' चल रहे मुकुल रॉय की टीएमसी में वापसी, ममता बोलीं- घर का लड़का है...यहां पढ़ें अब तक की 10 बड़ी खबरें-
टॉप टेन न्यूज