- जिस प्रोजेक्ट के लिए सीएम योगी ने किया 19 वर्षों तक संघर्ष, पीएम मोदी आज करेंगे उसका उद्घाटन
पीएम मोदी का 7 दिसंबर यानी आज गोरखपुर दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी गोरखपुर में खाद कारखाना, एम्स और वायरोलॉजी के रूप में स्थापित 9 लैब का उद्घाटन करेंगे. - दुराचार पीड़ित और गवाह के आत्महत्या मामले में अमिताभ ठाकुर की दूसरी जमानत अर्जी खारिज
सुप्रीम कोर्ट के बाहर दुराचार पीड़ित और उसके साथी के आत्महत्या करने के मामले में आरोपी व पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर की दूसरी जमानत अर्जी खारिच हो गयी गई. यह जमानत अर्जी को सोमवार को अपर सत्र न्यायाधीश पीएम त्रिपाठी ने खारिज की. - अधिवक्ताओं की बस का ब्रेक फेल, डंफर में जा घुसी...25 लोग घायल
कानपुर देहात में अधिवक्ताओं को ले जा रही बस का ब्रेक फेल हो गया. इससे बस एक डंफर से जा टकराई. इस हादसे में 25 लोग घायल हो गए हैं. दो लोगों की हालत नाजुक है. - योगी सरकार का शीत सत्र 15 दिसंबर को, सरकार लाएगी लेखा अनुदान
योगी कैबिनेट ने कैबिनेट बाई सर्कुलेशन से विधानसभा का शीत सत्र 15 दिसंबर को बुलाए जाने का प्रस्ताव पास किया है. इस दौरान योगी सरकार लेखा अनुदान लाएगी. यह लेखा अनुदान वित्तीय वर्ष 2022-23 के शुरुआती कुछ महीनों के लिए आएगा. - NEET Solver Gang Case: वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने पिता-पुत्री को किया गया गिरफ्तार
वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने नीट सॉल्वर गैंग के मामले में पिता-पुत्री को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को दोनों आरोपियों की काफी समय से तलाश थी. - Aaj Ka Panchang: जानिए आज का शुभ मुहूर्त, किस राशि में होगा चंद्रमा का संचार
मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष चतुर्थी, आनन्द संवत्सर विक्रम संवत 2078, शक संवत 1943 (प्लव संवत्सर), मार्गशीर्ष. चतुर्थी तिथि 11:41 PM तक उपरांत पंचमी. नक्षत्र उत्तराषाढ़ा 12:11 AM तक उपरांत श्रवण. वृद्धि योग 04:23 PM तक, उसके बाद ध्रुव योग - सुप्रीम कोर्ट ने निकाय चुनाव में OBC उम्मीदवारों के लिए 27% आरक्षण पर रोक लगाई
ओबीसी के लिये सीटों के आरक्षण (reservation for the obc category) पर उच्चतम न्यायालय ने महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनावों पर रोक लगा दी है. पीठ ने अपने आदेश में कहा, “अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित सीटों के संबंध में सभी संबंधित स्थानीय निकायों का चुनाव कार्यक्रम अगले आदेश तक स्थगित रहेगा.” - सरकार का बुलावा न आने से संयुक्त किसान मोर्चा निराश, आज तय होगी आगे की रणनीति
केंद्र सरकार ने भले ही तीनों कृषि कानून वापस ले लिए हैं लेकिन किसानों का आंदोलन अभी जारी है. सरकार की ओर से बुलावा न आने से निराश संयुक्त किसान मोर्चा (samyukt kisan morcha) आज आगे की रणनीति तय करेगा. अभिजीत ठाकुर की रिपोर्ट. - न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद चयनकर्ता ऊहापोह की स्थिति में
मयंक अग्रवाल, जयंत यादव, श्रेयस अय्यर और मोहम्मद सिराज भारतीय टेस्ट टीम में बने रहने वाले खिलाड़ी ही नहीं बने हैं. बल्कि इन सभी ने सीरीज जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाई है. - Vickat Wedding: कैटरीना की बहन नताशा पहुंचीं राजस्थान, मेहमानों का आना शुरू
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी को लेकर तैयारियां तेज हो गईं हैं. राजस्थान में शादी के लिए दोनों पक्ष से घरवाले और मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है. सोमवार को कटरीना की बहन नताशा भी राजस्थान पहुंचीं.
Vickat Wedding: कैटरीना की बहन नताशा पहुंचीं राजस्थान...पढ़ें दस बड़ी खबरें
Vickat Wedding: कैटरीना की बहन नताशा पहुंचीं राजस्थान...मोदी गोरखपुर को देंगे बड़ी सौगात... पढ़ें दस बड़ी खबरें.
यूपी टॉप टेन न्यूज.
Last Updated : Dec 7, 2021, 7:16 AM IST