COVID-19: UP में कोरोना के 78 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 8439
राजधानी लखनऊ में केजीएमयू ने कोरोना वायरस के मरीजों की रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश में 78 नए कोरोना मरीज पाए गए हैं. वहीं नए मरीजों के मिलने के बाद यूपी में कुल मरीजों की संख्या 8,439 पहुंच गई है
बदायूं: 2 पक्षों में मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस पर पथराव, सिपाही घायल
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में दो पक्षों में मारपीट की शिकायत पर पहुंची पुलिस पर लोगों ने पथराव कर दिया. सूचना पर मौके पर पहुंची अन्य थानों की पुलिस टीम ने मामला शांत कराया.
अजय कुमार लल्लू को नहीं मिली जमानत, अब हाईकोर्ट जाएगी कांग्रेस
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को एमपी-एमएलए कोर्ट से जमानत नहीं मिली. वहीं अब कांग्रेस ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने का फैसला किया है.
यूपी में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए नियमों को बनाया जाए सरल: सीएम योगी
सीएम योगी ने यूपी में कारोबार और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए नियमों को असान बनााने का निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय की आवश्यकता को देखते हुए पहले से स्थापित नीतियों में जरूरी संशोधन किए जाएं.
यूपी शिक्षक भर्ती: 69000 अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट जारी, यहां देखिए सूची
यूपी के बेसिक शिक्षा विभाग ने 69000 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. 2700 पृष्ठ वाली चयन सूची को बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज की वेबसाइट पर देखा जा सकता है.