- गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में शाम पांच बजे तक 59.24 प्रतिशत मतदान
गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat assembly elections) के पहले चरण में गुरुवार को मतदान संपन्न हो गया. निर्वाचन अधिकारियों के मुताबिक शाम पांच बजे तक 59.24 प्रतिशत मतदान हुआ. - मंच पर आजम खान ने लगाए सीओ साहब जिंदाबाद, कप्तान साहब जिंदाबाद के नारे, बताई ये वजह
रामपुर में आयोजित जनसभा में आजम खान ने मंच से सीओ साहब जिंदाबाद, कप्तान साहब जिंदाबाद और पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाए. इसकी वजह क्या था चलिए जानते हैं. - गुजरात चुनाव: मूंछें हों तो मगनभाई सोलंकी जैसी, हिम्मतनगर सीट के निर्दलीय उम्मीदवार
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है. वैसे तो यहां की कई विधानसभा सीट हैं, जो चर्चा में हैं, लेकिन हिम्मतनगर विधानसभा सीट एक निर्दलीय उम्मीदवार की वजह से काफी चर्चा में है. - देश के तीन हवाईअड्डों पर शुरू हुई 'डिजियात्रा' प्रणाली, सिंधिया ने की शुरुआत
केंद्र सरकार द्वारा हवाई यात्रियों की सुविधा के लिए 'डिजियात्रा' प्रणाली की शुरुआत की है. इसके बारे में बताते हुए नगर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यह प्रणाली यात्री के चेहरे की पहचान करेगी. - वर्दी पर पेटीएम लगा बख्शीश वसूल रहा था हाईकोर्ट का अर्दली, निलंबित
अपनी वर्दी पर पेटीएम का क्यूआर कोड (paytm qr code) लगाकर बख्शीश वसूलने और टिप लेने का आरोप हाईकोर्ट (High Court) के अर्दली (ardaly) पर लगा है. अर्दली को निलंबित कर दिया गया है. - सज-धजकर, सेहरा बांध, घोड़ी पर बारात लेकर क्यों पहुंची सिमरन? दुल्हन ने खोला राज
खतौली की रहने वाली सिमरन चौधरी (Simran unique marriage of Khatauli) ने अपनी शादी के दिन रिवाज बदल दिया. - आजम खान को मिली अपने कर्मों की सजा, घड़ियाली आंसू बहाने से नहीं चलेगा काम
रामपुर विधानसभा उपचुनाव (Rampur assembly by-election) में भाजपा प्रत्याशी का समर्थन करने फिल्म अभिनेत्री व पूर्व सांसद जयाप्रदा रामपुर पहुंची. इस दौरान उन्होंने आजम खान पर तीखे तंज कसे. - नोएडा में खौफनाक लव स्टोरीः गर्लफ्रेंड से शादी करने के लिए महिला मित्र को मार डाला
गर्लफ्रेंड की पहचान छिपाकर उससे शादी करने के लिए बॉयफ्रेंड ने पहले अपनी दोस्त (महिला मित्र) की हत्या की और फिर उसे अपनी प्रेमिका के कपड़े पहना दिया. - 4500 रुपये के लिए सात साल तक डाक विभाग से लड़ा मुकदमा, HC ने फटकारा
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने साढ़े चार हज़ार रुपये के हर्जाने के खिलाफ सात साल तक मुकदमा लड़ने के लिए डाक विभाग को कड़ी फटकार लगाई है. - शहीद पथ से एयरपोर्ट तक जाने की राह होगी आसान, नए फ्लाई ओवर का राजनाथ सिंह करेंगे लोकार्पण
शहीद पथ से एयरपोर्ट की ओर जाना और वहां से वापस शहीद पथ की ओर आना शुक्रवार से आसान हो जाएगा. रक्षा मंत्री व लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath singh) शहीद पथ से बंगला बाजार रोड, बिजनौर रोड होते हुए फ्लाईओवर का लोकार्पण शुक्रवार की शाम करेंगे.
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में शाम पांच बजे तक 59.24 प्रतिशत मतदान...पढ़ें बड़ी खबरें...
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में शाम पांच बजे तक 59.24 प्रतिशत मतदान...मंच पर आजम खान ने लगाए सीओ साहब जिंदाबाद के नारे...गुजरात चुनाव: मूंछें हों तो मगनभाई सोलंकी जैसी...देश के तीन हवाईअड्डों पर शुरू हुई 'डिजियात्रा' प्रणाली...पढ़ें देश प्रदेश की बड़ी खबरें...
Etv Bharat