लखनऊ: यूपी एसटीएफ को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. एसटीएफ ने अयोध्या में नकली खाद बनाने वाली एक कंपनी का भंडाफोड़ किया है. यह कंपनी अन्य कंपनियों के नाम से नकली खाद बनाकर मार्केट में बेचा करती थी. यूपी एसटीएफ ने छापेमारी के दौरान एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है और नकली खाद बनाने वाले उपकरण सहित नकली खाद भी बरामद किया है.
यूपी एसटीएफ प्रदेश में हो रहे अवैध तरीके के धंधे और अपराध को लेकर पूरी तरह से सक्रियता निभाते हुए कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में एसटीएफ ने उत्तर प्रदेश के फैजाबाद से विभिन्न फर्टिलाइजर्स कंपनियों के नाम से अलग-अलग प्रकार के नकली खाद बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. एसटीएफ ने छापेमारी के दौरान नकली खाद और नकली खाद बनाने वाले अन्य उपकरण सहित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.
यूपी एसटीएफ को सूचना मिली थी. जिसके बाद यूपी एसटीएफ ने छापेमारी की. पकड़ा गया अभियुक्त किसानों को नकली खाद बनाकर बेचा करता था. अभियुक्त नकली खाद बनाने के लिए बालू, रेत, मौरंग आदि कई चीजों का प्रयोग करता था, जो मौके से बरामद की गई हैं. छापेमारी के दौरान 300 बोरी 40 किलो की कैल्शियम पाउडर, 21 बोरी सिली, 900 बोरी 50 किलो जिप्सम, दानेदार खाद, तेरह सौ बोरी 50 किलो रिफाइंड, 40 बोरी 50 किलो की कैल्शियम सल्फेट जिप्सम आदि सहित अन्य सामान बरामद किया गया.
ये भी पढ़ें-राजधानी में प्रदूषण का असर, अब सड़कों पर नहीं दौड़ेंगे डीजल वाहन
गिरफ्त में आए अभियुक्त का नाम विकास कुमार गुप्ता है, जो बाराबंकी का रहने वाला है. पूछताछ में उसने बताया कि उसके द्वारा इस फैक्ट्री में नकली खाद तैयार कर विभिन्न कंपनियों को बोरियों में भरकर मुनाफे के साथ विक्रय किया जाता था. अभियुक्त के विरुद्ध थाना रुदौली जनपद अयोध्या में मुकदमा पंजीकृत किया गया है और अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.