लखनऊ: UP STF ने गुरुवार को नौजवानों को गुमराह कर फर्जी वेबसाइट और संस्था बनाकर नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. STF ने आलमबाग से दो जालसाजों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा कि यह आरोपी भारत स्काउट गाइड के नाम पर नेशनल स्काउट गाइड बनाकर सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से पैसे ऐंठते थे. आरोपियों के पास से 11 कॉल लेटर नेशनल स्काउट गाइड, 1 लेटर पैड, दो चेकबुक, दो मोहर, 40 स्काउट वर्दी स्कार्फ, 30 प्लास्टिक स्कार्फ बैंड, 4 ब्लू कैप (नेशनल स्काउट गाइड) और 6 सीटी डोरी ब्लू कलर बरामद हुई है.
ADG UP STF अमिताभ यश के मुताबिक, पकड़े गए आरोपियों की पहचान कानपुर नगर थाना पनकी कालिंदी नगर निवासी नित्यप्रिय मौर्य और फर्रुखाबाद कोतवाली नगर नगला मसेनी निवासी श्याम बाबू मौर्य के रूप में हुई है. दोनों ने आलमबाग के आनंद नगर के बरहा रोड पर स्थित यूथ हॉस्टल में ऑफिस भी खोल रखा था. आरोपी इसी कार्यालय पर आवेदकों का प्रशिक्षण भी करवा रहे थे. उन्होंने बताया कि आलमबाग में स्काउट गाइड के फर्जी कार्यालय की जानकारी कई दिनों से मिल रही थी. छानबीन हुई तो पता चला कि कुछ लोग नेशनल स्काउट गाइड नाम से फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी कर रहे हैं. इस पर आलमबाग के बड़ा रोड पर आनंद नगर में यूथ हॉस्टल में चल रहे फर्जी कार्यालय में छापेमारी कर दो जालसाजों को गिरफ्तार किया गया.