गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान बमबारी करके इनामी बदमाश मोहम्मद अनीस ने दहशत फैलाने की कोशिश की थी. अनीस ने साथियों साफिल, राषिद उर्फ टून्डी, सरफराज, दानिश और फैज के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था.
यूपी विधानसभा चुनाव में बूथ पर बम फोड़ने वाला इनामी बदमाश गिरफ्तार - यूपी विधानसभा चुनाव
19:21 April 15
लखनऊ : यूपी एसटीएफ ने यूपी विधानसभा चुनाव में बूथ पर बम फोड़ने वाले इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान 27 फरवरी को पोलिंग बूथ पर बम फोड़ा था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी.
अनीस द्वारा फेंका गया बम नजदीकी पोलिंग बूथ की जगह रास्ते में साइकिल से जा रहे एक राहगीर पर गिर गया. बम की चेपट में आने से राहगीर की मौके पर ही मौत हो गई थी. बमबारी में एक व्यक्ति अर्जुन कोल की मौत हो गई थी. इनामी बदमाश ने चुनाव के दौरान पोलिंग बूथ को निशाना बनाया था. इस मामले में वांछित चल रहे बदमाश को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है.
पकड़ा गया बदमाश मोहम्मद अनीस प्रयागराज जिले के अकबरपुर का रहने वाला है. घटना के बाद बदमाश फरार चल रहा था. बदमाश को पकड़ने के लिए उत्तर प्रदेश एसटीएफ पिछले कई दिनों से यूपी समेत कई राज्यों में छापेमारी कर रही थी. इसको पकड़ने के लिए 25,000 रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था.
इसे पढ़ें- सपा नेता आजम खां की मुश्किलें बढ़ीं, गैर जमानती वारंट जारी