लखनऊः सुन्नी वक्फ बोर्ड में चुनाव के बाद शिया वक्फ बोर्ड में भी चुनाव कराए जाने को लेकर हाईकोर्ट में मामला चल रहा है. वहीं कोर्ट में 25 मार्च को लगी तारीख से पहले योगी सरकार ने आधी रात बड़ा फैसला लेते हुए बुधवार को अपना प्रशासक नियुक्ति का फैसला वापस ले लिया है. ईटीवी भारत को मिली जानकारी के मुताबिक 16 मार्च को प्रशासक की नियुक्ति का फैसला सरकार ने आनन-फानन में वापस ले लिया है. सरकार ने प्रमुख सचिव अल्पसंख्यक कल्याण बीएल मीणा को शिया वक्फ बोर्ड का प्रशासक नियुक्त कर बोर्ड की कमान सौंपी थी, लेकिन कोर्ट में मामला होने के चलते सरकार को अपना फैसला वापस लेना पड़ा.
सरकार ने प्रशासक की नियुक्ति का फैसला लिया वापस, 20 अप्रैल को होगा चुनाव - up shia waqf board election
योगी सरकार ने शिया वक्फ बोर्ड में प्रशासक की नियुक्ति का फैसला वापस ले लिया है. बुधवार आधी रात सरकार ने आनन-फानन में यह फैसला वापस लेते हुए प्रमुख सचिव अल्पसंख्यक कल्याण को शिया वक्फ बोर्ड के प्रशासक पद से हटा लिया है. सरकार ने यह फैसला हाईकोर्ट में चल रही शिया वक्फ बोर्ड में चुनाव संबंधी सुनवाई को देखते हुए लिया है. इसके बाद शिया वक्फ बोर्ड में 20 अप्रैल को चुनाव कराया जाएगा.
20 अप्रैल को होगा शिया वक्फ बोर्ड में चुनाव
उत्तर प्रदेश सरकार ने सुन्नी वक्फ बोर्ड के बाद अब शिया वक्फ बोर्ड में भी चुनाव कराने का फैसला ले लिया है. उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड में 20 अप्रैल को चुनाव होगा. इसकी अधिसूचना जल्द जारी होगी. अधिसूचना जारी होते ही चुनावी सरगर्मियां शिया वक्फ बोर्ड में शुरू हो जाएंगी. शिया वक्फ बोर्ड में 8 सदस्य चुनकर और 3 सदस्य राज्य सरकार की ओर से नामित होकर बोर्ड में पहुचेंगे. इसी के साथ लगभग एक वर्ष से भंग चल रहे शिया वक्फ बोर्ड का गठन होगा.