लखनऊ: उत्तर प्रदेश से रिक्त हुई राज्यसभा सीटों के लिए भारतीय जनता पार्टी के आठ उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सहित कई वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में नामांकन प्रक्रिया के आखिरी दिन आठ राज्यसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए.
निर्दलीय उम्मीदवार की वजह से चुनाव हुए दिलचस्प
वहीं निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में वाराणसी के रहने वाले प्रकाश बजाज ने भी नामांकन दाखिल किया है. खास बात यह है कि निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल करने वाले प्रकाश बजाज ने इस पूरे चुनाव को दिलचस्प बना दिया है. 10 सीटों पर चुनाव हो रहा है और 11 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. इससे पहले सपा और बसपा के एक-एक प्रत्याशी ने नामांकन किया है.