उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी राज्यसभा चुनाव: बीजेपी के आठ प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन

उत्तर प्रदेश की दस सीटों पर होने वाले राज्यसभा के चुनाव के लिए भाजपा के आठ प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थिति रहे.

बीजेपी के आठ प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन
बीजेपी के आठ प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन

By

Published : Oct 27, 2020, 5:47 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश से रिक्त हुई राज्यसभा सीटों के लिए भारतीय जनता पार्टी के आठ उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सहित कई वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में नामांकन प्रक्रिया के आखिरी दिन आठ राज्यसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए.

निर्दलीय उम्मीदवार की वजह से चुनाव हुए दिलचस्प
वहीं निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में वाराणसी के रहने वाले प्रकाश बजाज ने भी नामांकन दाखिल किया है. खास बात यह है कि निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल करने वाले प्रकाश बजाज ने इस पूरे चुनाव को दिलचस्प बना दिया है. 10 सीटों पर चुनाव हो रहा है और 11 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. इससे पहले सपा और बसपा के एक-एक प्रत्याशी ने नामांकन किया है.

नाम वापसी नहीं हुई तो मतदान तय
अगर किसी प्रत्याशी का नामांकन वापस व अन्य कारणों से खारिज नहीं हुआ, तो निर्विरोध के बजाय मतदान होगा. निर्दलीय उम्मीदवार प्रकाश बजाज के मैदान में बने रहने से चुनाव काफी दिलचस्प होगा, क्योंकि निर्दलीय उम्मीदवार के पास खुद का संख्या बल नहीं है. किसी दूसरे दलों के विधायकों के रूप में उन्हें साथ मिलेगा. बड़ा सवाल यह है कि किस दल का इन्हें समर्थन मिलेगा.

भाजपा से केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पुत्र नीरज शेखर, हरिद्वार दुबे, गीता शाक्य, बीएल वर्मा, बृजलाल, सीमा द्विवेदी ने नामांकन किया है. दो नवम्बर नाम वापसी की तारीख है. अगर मतदान की परिस्थिति बनती है, तो नौ नवम्बर को मतदान होगा और 11 को परिणाम आएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details