उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: प्रदेश में डिजिटल फोरेंसिक लैब शुरु, साइबर अपराधियों पर कसेगी नकेल - mobile data

यूपी पुलिस ने अपनी फोरेंसिक लैब में डिजिटल लैब की शुरुआत की है. इस लैब से अब साइबर अपराधियों से मिलने वाली हार्ड डिस्क और मोबाइल का डाटा निकालना आसान होगा. साथ ही सोशल मीडिया के जरिए अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस आसानी से नजर रख सकेगी.

ओपी सिंह डीजीपी उत्तर प्रदेश पुलिस

By

Published : Mar 9, 2019, 11:07 PM IST

लखनऊ: यूपी पुलिस ने अपनी फॉरेंसिक लैब में डिजिटल फॉरेंसिक लैब की शुरुआत कर ली है. डीजीपी ओपी सिंह ने प्रदेश की पहली डिजिटल फॉरेंसिक लैब का उद्घाटन किया. इस लैब से अब साइबर अपराधियों से मिलने वाली हार्ड डिस्क और मोबाइल का डाटा निकालना आसान होगा. साथ ही सोशल मीडिया के जरिए अफवाह फैलाने वाले भी पुलिस की रडार पर आसानी से आ जाएंगे.

जानकारी देते ओपी सिंह डीजीपी उत्तर प्रदेश पुलिस.

जानकारी देते डीजीपी ओपी सिंह.

प्रदेश पुलिस ने अपनी फॉरेंसिक लैब में हत्या लूट डकैती में मिले सबूतों को इकट्ठा करने के साथ अब साइबर अपराधियों से मिलने वाले डिजिटल सबूतों को भी जुटाना आसान कर लिया है. इस डिजिटल लैब में न सिर्फ मोबाइल, हार्डडिस्क और डीवीआर का डाटा निकालना आसान होगा बल्कि सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों पर भी पुलिस आसानी से नजर रख सकेगी.

जो लोग अपने घोटाले और घपले के सबूत हार्ड डिस्क में कूट भाषा में सुरक्षित रखते हैं. अब ऐसे साइबर अपराधियों पर पुलिस की नकेल कसना आसान होगा. इसके साथ ही प्रदेश पुलिस सभी जिलो को बीफ टेस्ट की किट भी को मुहैया कराने जा रही है. इससे मौके पर ही पुलिस तय कर सकेगी कि बरामद मांस गोवंश है या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details