उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सिपाही भर्ती परीक्षा 2018 का परिणाम घोषित, इन लोगों परीक्षार्थियों ने मारी बाजी - परिणाम घोषित

महिला अभ्यर्थियों में बागपत की प्रिंसी, इटावा की प्रीति और बागपत की पलक सोलंकी पहले दूसरे तीसरे स्थान के साथ टॉपर हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर

By

Published : Feb 19, 2019, 4:02 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सिपाही भर्ती परीक्षा 2018 का परिणाम घोषित कर दिया है. 41 हजार 520 पदों पर हुई इस सीधी भर्ती परीक्षा में सिविल और सशस्त्र बल में सिपाही पद की परीक्षा हुई थी, जिसमें उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों के अभ्यर्थी भी पास हुए हैं. वहीं लिखित परीक्षा की जांच में भर्ती बोर्ड ने 130 जालसाजों को भी चिन्हित किया है, जिनको अब भर्ती बोर्ड जेल भिजवाने की तैयारी में जुट गया है.

परीक्षा में पुरुष वर्ग में शामली के विनय मलिक, सहारनपुर के राहुल कुमार और जौनपुर के सौरभ कुमार सरोज ने पहला दूसरा तीसरा स्थान प्राप्त किया है. वहीं महिला अभ्यर्थियों में बागपत की प्रिंसी, इटावा की प्रीति और बागपत की पलक सोलंकी पहले दूसरे तीसरे स्थान के साथ टॉपर हैं.

भर्ती बोर्ड ने लिखित परीक्षा की कॉपियों के कंप्यूटरीकृत जांच के दौरान जालसाजी करने वाले अभ्यर्थियों को भी चिन्हित किया है. फिंगरप्रिंट की एल्गोरिदम चलाकर भर्ती बोर्ड ने 130 जालसाज अभ्यर्थियों को भी चिन्हित किया है, जिसमें 2 महिला अभ्यर्थी भी शामिल हैं. बोर्ड की मानें तो यह वो हैं जिन्होंने जालसाजी कर सॉल्वरों से परीक्षा दिलवाई थी. बोर्ड ने इन 130 अभ्यर्थियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है.

जनवरी 2018 से शुरू हुई 41,520 पदों पर सिपाही भर्ती परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है. सिविल पुलिस के 23,520 पदों में से 4703 महिला सिपाही अन्य 23,157 उत्तर प्रदेश के और 363 अभ्यर्थी अन्य प्रदेशों के चयनित हुए हैं. वहीं पीएसी में आरक्षी के 18,000 पदों के घोषित किए गए परिणामों में 17,297 उत्तर प्रदेश के और 703 अभ्यर्थी अन्य प्रदेशों के चयनित हुए हैं. परीक्षा परिणाम www.uppbpb.gov.in पर जाकर देख सकते हैं.

कुल पास हुए अभ्यर्थियों में 40,496 उत्तर प्रदेश के, 104 मध्य प्रदेश, 617 बिहार, 36 उत्तराखंड, 85 राजस्थान, 146 हरियाणा, 31 दिल्ली, 4 झारखंड और 1 महाराष्ट्र का अभ्यर्थी शामिल हैं. जिलेवार बात करें तो सबसे ज्यादा पास होने वाले अभ्यर्थियों में बुलंदशहर के 1945, मेरठ 1776, बागपत के 1586, अलीगढ़ 1503, आगरा के 1486, बिजनौर 1209 अभ्यर्थी पास हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details