उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी पुलिस एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने संभाला चार्ज

उत्तर प्रदेश पुलिस के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने पदभार संभाल लिया है. अपने कार्यकाल के दौरान इन्होंने पुलिस प्रणाली को मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं.

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने संभाला चार्ज
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने संभाला चार्जएडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने संभाला चार्ज

By

Published : May 28, 2020, 1:46 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस के महत्वपूर्ण पद एडीजी लॉ एंड ऑर्डर के पद पर सीनियर आईपीएस अधिकारी प्रशांत कुमार ने गुरुवार को पदभार संभाल लिया है. पूर्व एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पीवी रमाशास्त्री ने प्रशांत कुमार को एडीजी लॉ एंड ऑर्डर की जिम्मेदारी सौंपी.

बीते दिनों पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर ट्रांसफर किए गए थे, जिसके तहत एडीजी लॉ एंड के पद पर प्रशांत कुमार को जिम्मेदारी दी गई थी. इससे पहले प्रशांत कुमार एडीजी मेरठ के पद पर तैनात थे. प्रशांत कुमार को उत्तर प्रदेश पुलिस में एक तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी माना जाता है. अपने कार्यकाल के दौरान इन्होंने पुलिस को मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. वहीं अब जब कोरोना महामारी का संकट है और लगातार दूसरे चरण के लॉकडाउन के बाद उत्तर प्रदेश में आपराधिक घटनाएं देखने को मिल रही हैं, ऐसे में प्रशांत कुमार को प्रदेश के लॉ एंड ऑर्डर के पद पर तैनाती दी गई है.

चुनौतीपूर्ण है एडीजी लॉ एंड ऑर्डर का पद
उत्तर प्रदेश में जिस तरह से कोविड-19 संक्रमण चल रहा है और लगातार आपराधिक घटनाएं देखने को मिल रही हैं. ऐसे में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर का पद उत्तर प्रदेश पुलिस में काफी चुनौतियों भरा है. लॉकडाउन का पालन कराना और व्यवस्था को बनाए रखने की बड़ी जिम्मेदारी प्रशांत कुमार के ऊपर होगी. वहीं जिस तरह से पूरे उत्तर प्रदेश में आपराधिक घटनाएं देखने को मिल रही हैं, ऐसे में बेहतर पुलिसिंग का माहौल बनाना भी एडीजी लॉ एंड ऑर्डर के लिए चुनौती भरा होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details