लखनऊ: जिले से लेकर सचिवालय तक के अफसरों और पुलिस विभाग में थाना, चौकी के प्रभारियों से लेकर मुख्यालय तक के खाकी वर्दी धारियों को बहुत जल्द नए ठिकानों की ओर कूच करना पड़ सकता है. दरअसल, मंत्रिपरिषद में हुए जबरदस्त बदलाव के कारण अप्रैल माह से ट्रांसफर का सिलसिला शुरू होने की बातें सामने आ रही हैं. सूत्रों की मानें तो कई विभागों में ऊपर से लेकर नीचे तक के अफसरों के तबादले हो सकते हैं. जिसके कारण अगले डेढ़-दो महीनों तक कामकाज के प्रभावित रहने की भी चर्चा है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक लगभग हर जिले में नए अफसर देखने को मिल सकते हैं. पिछले काफी समय से अपनी पोस्टिंग पर जमे पुराने अफसरों पर तबादले की गाज गिरनी तय मानी जा रही है. जिसको लेकर शासन स्तर पर बैठकों का दौर जारी है और जल्द ही सूची जारी हो सकती है.
कभी भी गिर सकती है तबादले गाज इसे भी पढ़ें - दिव्यांग को पीटने वाले दंपति गिरफ्तार, वीडियो सामने आने पर हुई कार्रवाई
गौर हो कि योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में मंत्रिमंडल में जबरदस्त बदलाव हुए हैं. जल शक्ति विभाग हो या पीडब्ल्यूडी, नगर विकास या फिर परिवहन से लेकर बिजली और ग्रामीण विकास तक में नए विधायकों को मंत्री बनाया गया है. ऐसे में मंत्रियों के बदलने का सीधा असर पुराने स्टाफ और अधिकारियों पर पड़ना तय माना जा रहा है.
चर्चा यह भी है कि इन विभागों के मंत्री अभी से ही बैठकों का दौर शुरू कर दिए हैं. खैर, अप्रैल माह में ऐसे भी रूटीन ट्रांसफर पोस्टिंग होते हैं. सूत्रों की मानें तो अप्रैल माह में लगभग एक दर्जन विभागों में जबरदस्त ट्रांसफर होंगे. जिनमें मुख्य रूप से आवास विभाग, नगर विकास, ऊर्जा, परिवहन, ग्रामीण विकास, जल शक्ति, पुलिस, बेसिक शिक्षा, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा, चिकित्सा शिक्षा और अन्य विभागों में तबादलों की गाज गिरने वाली है.
जिले के DM, SDM और पुलिस अधिकारियों के भी होंगे तबादले: जिलों में नए विधायकों के आने के बाद डीएम, एसडीएम, तहसीलदारों के बड़े स्तर पर तबादले की चर्चा है. इसके अतिरिक्त अगर बात पुलिस विभाग की करें तो यहां भी एसएसपी, एसपी, डिप्टी एसपी से लेकर थाना प्रभारी तक पर तबादले की गाज गिर सकती है.
वहीं, बताया गया कि अप्रैल से लेकर मई माह तक तबादलों की प्रक्रिया के पूरा होने की चर्चा है. क्योंकि मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को 100 दिन का एक मास्टर प्लान बनाने के लिए निर्देश दिया है. ऐसे में कोई भी प्लान तभी अमलीजामा पहनेगा जब विभाग को स्थायी अफसर मिलेंगे. इसलिए ट्रांसफर पोस्टिंग का काम तेजी से किया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप