उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर

पूरे देश में आज से कोरोना का टीकाकरण शुरू होगा... दो दिवसीय दौरे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज लखनऊ आएंगे... इसके साथ ही देश-विदेश की महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिए पढ़ें पूरी खबर...

न्यूजटुडे
न्यूजटुडे

By

Published : Jan 16, 2021, 7:03 AM IST

  • आज शुरू होगा देशव्यापी टीकाकरण

भारत में पहले चरण का टीकाकरण कार्यक्रम आज से शुरू होगा. टीकाकरण के लिए लगभग सभी राज्य को टीके मिल चुके हैं. टीकाकरण के लिए केंद्र ने कोविशिल्ड की 1.1 करोड़ खुराक और कोवाक्सिन की 55 लाख खुराक की खरीद के आदेश दिए हैं, जिसका उत्पादन हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक द्वारा किया गया है.

देश भर में कोरोना का टीकाकरण शुरू.
  • यूपी में 311 केंद्रों पर लगेगी कोरोना वैक्सीन

उत्तर प्रदेश में वैक्सीनेशन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई. कोरोना वैक्सीन की पहली खेप उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंच गई है. यूपी में 16 जनवरी को 311 वैक्सीनेशन केंद्रों कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. राजधानी लखनऊ के 11 अस्पतालों पर वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं, जहां पर 1100 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके लगाए जाएंगे.

यूपी के 311 केंद्रों पर होगा टीकाकरण.
  • दो दिवसीय लखनऊ दौरे पर आएंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दो दिवसीय दौरे पर शनिवार 16 जनवरी को लखनऊ आएंगे. यह जानकारी भाजपा के महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने दी है. उन्होंने बताया कि रक्षा मंत्री आर्मी हॉस्पिटल के भूमि पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

राजनाथ सिंह.
  • छावनी में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की आधारशिला रखेंगे रक्षा मंत्री

राजधानी लखनऊ स्थित छावनी में नए 17 मंजिला सुपर स्पेशलिटी मध्य कमान अस्पताल का भूमि पूजन आज 16 जनवरी को होगा. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इसकी आधारशिला रखेंगे. उनके साथ थल सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवाने भी मौजूद रहेंगे. रक्षा मंत्री और सेनाध्यक्ष के लखनऊ आगमन को देखते हुए सेना ने छावनी में अलर्ट जारी कर दिया है.

सुपेर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की रखेंगे आधारशिला.
  • AKTU का दीक्षांत समारोह आज

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) का 18वां दीक्षांत समारोह आज होगा. इस मौके पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और पर्यावरणविद प्रकाश जोशी अतिथि के तौर पर मौजूद होंगे.

एकेटीयू.
  • ज्योतिरादित्य सिंधिया का ग्वालियर दौरा

बीजेपी राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का तीन दिवसीय ग्वालियर दौरा. आज सुबह 10.30 बजे स्मार्ट सिटी की बैठक में शामिल होंगे. शाम 4 बजे मुरैना जाएंगे.

ज्योतिरादित्य सिंधिया.
  • जेईई मेन परीक्षा आवेदन की आखिरी तारीख आज

जेईई मेन 2021 परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरने में अब सिर्फ दो दिन बचे हैं. आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख आज यानी 16 जनवरी, 2021 है. ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक फॉर्म नहीं भरा है, वे आधिकारिक वेबसाइट के जरिए अपना आवेदन फॉर्म भर लें.

जेईई मेन परीक्षा के लिए आवेदन.
  • अभिनेता सिद्धार्थ मलहोत्रा का जन्मदिन आज

बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मलहोत्रा का आज जन्मदिन है. 16 जनवरी 1985 के दिन इनका जन्म दिल्ली में हुआ था. सिद्धार्थ मलहोत्रा का 36वां जन्मदिन है.

सिद्धार्थ मलहोत्रा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details