- आज शुरू होगा देशव्यापी टीकाकरण
भारत में पहले चरण का टीकाकरण कार्यक्रम आज से शुरू होगा. टीकाकरण के लिए लगभग सभी राज्य को टीके मिल चुके हैं. टीकाकरण के लिए केंद्र ने कोविशिल्ड की 1.1 करोड़ खुराक और कोवाक्सिन की 55 लाख खुराक की खरीद के आदेश दिए हैं, जिसका उत्पादन हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक द्वारा किया गया है.
- यूपी में 311 केंद्रों पर लगेगी कोरोना वैक्सीन
उत्तर प्रदेश में वैक्सीनेशन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई. कोरोना वैक्सीन की पहली खेप उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंच गई है. यूपी में 16 जनवरी को 311 वैक्सीनेशन केंद्रों कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. राजधानी लखनऊ के 11 अस्पतालों पर वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं, जहां पर 1100 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके लगाए जाएंगे.
- दो दिवसीय लखनऊ दौरे पर आएंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दो दिवसीय दौरे पर शनिवार 16 जनवरी को लखनऊ आएंगे. यह जानकारी भाजपा के महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने दी है. उन्होंने बताया कि रक्षा मंत्री आर्मी हॉस्पिटल के भूमि पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
- छावनी में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की आधारशिला रखेंगे रक्षा मंत्री
राजधानी लखनऊ स्थित छावनी में नए 17 मंजिला सुपर स्पेशलिटी मध्य कमान अस्पताल का भूमि पूजन आज 16 जनवरी को होगा. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इसकी आधारशिला रखेंगे. उनके साथ थल सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवाने भी मौजूद रहेंगे. रक्षा मंत्री और सेनाध्यक्ष के लखनऊ आगमन को देखते हुए सेना ने छावनी में अलर्ट जारी कर दिया है.
- AKTU का दीक्षांत समारोह आज