बीजेपी नेता विनय कटियार ने डाला वोट, बोले- बजरंगबली को कौन कैद कर सकता है
अयोध्या: नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शबाब पर है. धर्म नगरी अयोध्या में भी लाइन में लगकर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. अयोध्या धाम में बड़ी संख्या में साधु-संत अपने मताधिकार का प्रयोग करने पोलिंग बूथ पर पहुंचे हैं. वहीं, बुर्कानसी महिलाएं भी वोट डालने को लेकर खासा उत्साहित हैं. अयोध्या के सबसे वीआईपी राम कोर्ट वार्ड का चुनाव बेहद खास है. वजह है कि इसी वार्ड में भगवान राम लला का मंदिर है, जिसके कारण इस वार्ड का चुनाव बेहद खास है. इसके अलावा इसी वार्ड में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और बजरंग दल के संस्थापक संयोजक विनय कटियार और हनुमानगढ़ी के महंत रहे पूर्व अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत ज्ञानदास का भी आवास है. गुरुवार की सुबह दोनों ही मतदान करने के लिए संस्कृत पाठशाला मतदान केंद्र पर पहुंचे.
मतदान करने के बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय कटियार ने कहा कि चुनाव का यह उत्सव हमारे लोकतंत्र की खूबसूरती है. निश्चित रूप से अच्छे नेता चुनकर क्षेत्र की जनता के विकास के लिए योजनाएं लाएंगे. वहीं, बुर्कानसी महिलाओं के मतदान और उनकी पहचान के सवाल पर विनय कटियार ने कहा कि बुर्का पहनकर आएं. लेकिन, मतदान केंद्र पर अपना घूंघट हटा दें, जिससे उनकी पहचान हो सके. वहीं, कर्नाटक चुनाव में बजरंग दल पर बैन लगाए जाने के घोषणापत्र को लेकर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. विनय कटियार ने कहा कि बजरंगबली को कौन कैद कर सकता है, वह स्वतंत्र हैं. पहले भी इस तरह के प्रयास किए गए हैं. लेकिन, बजरंगबली और बजरंग दल पहले भी स्वतंत्र रहे हैं और आगे भी रहेंगे.