मऊ: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव (UP Mau Ghosi Bypoll Live Update) शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. शाम 6 बजे तक 50.30 फीसद लोगों ने प्रत्याशियों को वोट दिया. जबकि दोपहर 3 बजे तक 43.24% शाम पांच बजे तक 49.42 फीसद मतदान हुआ है. मतदान के बाद ईवीएम मशीनों को कड़ी सुरक्षा के बीच कलेक्ट्रेट परिसर में बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम में ले जाया गया. जहां पैरामिलिट्री फोर्स की मौजूदगी में ईवीएम मशीन की रखवाली की जाएगी. विधानसभा चुनाव 2022 में दारा सिंह चौहान इसी सीट से जीते थे, लेकिन उन्होंने विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. जिसके बाद उपचुनाव हुआ. इस उपचुनाव में दारा सिंह चौहान भाजपा के प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं.
बता दें कि घोसी विधानसभा क्षेत्र (Ghosi Assembly Constituency) के बहुत सारे मतदाताओं को पुलिस ने लाल कार्ड जारी किया है. लाल कार्ड जारी करने वाले लोगों को यह हिदायत दी गई है कि वह अपना मतदान करने के बाद सीधे घर पर जाएंगे और किसी भी तरह की अशांति या माहौल को खराब करने की कोशिश नहीं करेंगे. यह लाल कार्ड उन्हीं लोगों को जारी किया गया है, जो पुलिस की निगाह में इस चुनाव में गड़बड़ी फैलाने की कोशिश कर सकते हैं.
घोसी सीट पर मंगलवार को सुबह 7 बजे से 455 बूथों पर वोटिंग शुरू हुई. कोपागंज, मझवारा, घोसी, कसारा, इंदारा समेत कई मतदान केंद्रों पर सुबह ही मतदाता अपना वोट डालने के लिए पहुंच गये. इस दौरान पुरूष मतदाताओं की संख्या अधिक नजर आयी. यहां चुनाव लड़ रहे 10 प्रत्याशियों ने जमकर चुनाव प्रचार किया था. इस चुनाव में मुकाबला भाजपा और सपा प्रत्याशी के बीच बताया जा रहा है.