लखनऊ:उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद ने मदरसा परीक्षा 2024 (Madrasa Exam 2024) के आवेदन फार्म और परीक्षा शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 30 नवम्बर से बढ़ा कर 8 दिसम्बर (Application form and exam fee submission date extended) कर दी है. अभ्यर्थी परीक्षा आवेदन शुल्क 8 दिसम्बर और ऑनलाइन आवेदन फार्म 12 दिसम्बर तक भर सकते हैं. आवेदन फार्म और परीक्षा शुल्क जमा करने की तारीख अब संशोधन नहीं हो सकेगा. मदरसों से समय के भीतर आवेदन फार्म और परीक्षा शुल्क समय से जमा कराने के निर्देश देने को कहा है.
यूपी मदरसा बोर्ड (UP Madrasa Education Council) रजिस्ट्रार डॉ. प्रियंका अवस्थी ने गुरुवार को इस संबंध में आदेश जारी किये. प्रदेश के सभी जिलों के अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को भेजे अपने निर्देश में उन्होंने कहा कि मदरसा परिषद के मुंशी-मौलवी सेकेण्ड्री, आलिम सीनियर सेकेण्ड्री और कामिल व फाजिल परीक्षाओं के आवेदन पत्र और परीक्षा शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 30 नवम्बर निर्धारित की गयी थी. प्रदेश में बोर्ड से तहतानिया कक्षा 1 से 5, फौकानिया कक्षा 5 से 8 और आलिया व उच्च आलिया स्तर यानी हाई स्कूल या इससे ऊपर के 16,460 मदरसे मान्यता प्राप्त हैं. इनमें सरकार से आर्थिक सहायता प्राप्त 560 मदरसे हैं.