लखनऊ : उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने बुधवार की देर रात 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए. इनमें 11 अधिकारी 2018 व 2019 बैच के आईपीएस हैं. उन्हें नई जिम्मेदारी दी गई है. सरकार ने बुधवार को यूपी स्टेट इंस्टीट्यूट फॉर फॉरेंसिक साइंसेज के निदेशक की भी तैनाती की. 1997 बैच के आईपीएस जीके गोस्वामी को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है.
जिन आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, उनमें बरेली में तैनात रहे 2018 बैच के आईपीएस चंद्रकांत मीना को डीसीपी वाराणसी कमिश्नरेट, सहारनपुर में तैनात रहे सूरज कुमार झा को डीसीपी आगरा कमिश्नरेट, अभिषेक भारती को गाजीपुर से डीसीपी प्रयागराज कमिश्नरेट, मृगांक शेखर पाठक को कानपुर कमिश्नरेट में डीसीपी व शशांक सिंह काे लखनऊ में डीसीपी बनाया गया है.
इसी क्रम में शक्ति मोहन त्रिपाठी को आजमगढ़ से डीसीपी नोएडा कमिश्नरेट, सागर जैन मुरादाबाद से सहारनपुर, सत्यनारायण प्रजापत आगरा कमिश्नरेट से मुजफ्फरनगर, विवेक चंद्र यादव मेरठ से डीसीपी गाजियाबाद कमिश्नरेट, प्रीति यादव अभिसूचना मुख्यालय से डीसीपी नोएडा व सरावानन टी प्रयागराज कमिश्नरेट से वाराणसी कमिश्नरेट भेजा गया है.