लखनऊ : उत्तर प्रदेश की नौकरशाही में शुक्रवार को कई बड़े बदलाव किए गए. अनेक सीनियर पीसीएस अफसरों का तबादला किया गया है. कुल आठ पीसीएस अधिकारियों को इधर से उधर करने का आदेश नियुक्ति विभाग की ओर से दिया गया है. सभी अधिकारियों को अपना पदभार तत्काल ग्रहण करना होगा. सभी अपने नए जिलों में तनाती ले लेंगे. दूसरी ओर पर्यवेक्षक बनाए जाने के संबंध में नियुक्ति विभाग की ओर से कुछ संभावित नाम निर्वाचन आयोग को भेजे गए हैं. यह सभी नाम आईएएस अधिकारियों के हैं, जो कि पर्यवेक्षक बनाए जा सकते हैं. माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में पांच राज्यों की विधानसभा चुनाव घोषित हो जाएंगे. दिसंबर जनवरी माह में चुनाव की पूरी प्रक्रिया होगी. इस दौरान उत्तर प्रदेश के आला आईएएस अधिकारियों को चुनाव पर्यवेक्षक का कार्य दिया जाएगा. इसी क्रम में आईएएस कुमार प्रशांत निदेशक समाज कल्याण विभाग बने हैं.
इन पीसीएस अफसरों का हुआ तबादला :राम दुलारे पांडेय ACEO गीडा बनाए गए, गिरीश द्विवेदी SDM गोरखपुर का तबादला, पूजा यादव Dy. CEO आयुष्मान भारत बनाई गईं, नितेश कुमार सिंह ADM FR सीतापुर बनाए गए, आवेश खान अपर नगर आयुक्त कानपुर बने, प्रबुद्ध सिंह सिटी मजिस्ट्रेट मऊ बनाए गए, गिरीश द्विवेदी सहायक निदेशक स्थानीय निकाय लखनऊ बनाए गए, राम भरत तिवारी एडिशनल कमिश्नर गोरखपुर बनाए गए हैं.