उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी की नौकरशाही में बड़े बदलाव, PCS और IAS अफसरों के तबादले - यूपी कई अफसरों के तबादले

यूपी में शुक्रवार को कई IAS और PCS अफसरों के तबादले (Transfer of IAS and PCS officers) कर दिए गए. इसमें सीनियर पीसीएस अफसर (Senior PCS Officer) भी शामिल हैं. आने वाले दिनों में पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आला आईएएस अधिकारियों के नाम चुनाव पर्यवेक्षक के लिए भेजे गए हैं.

etv bharat
etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 6, 2023, 10:57 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की नौकरशाही में शुक्रवार को कई बड़े बदलाव किए गए. अनेक सीनियर पीसीएस अफसरों का तबादला किया गया है. कुल आठ पीसीएस अधिकारियों को इधर से उधर करने का आदेश नियुक्ति विभाग की ओर से दिया गया है. सभी अधिकारियों को अपना पदभार तत्काल ग्रहण करना होगा. सभी अपने नए जिलों में तनाती ले लेंगे. दूसरी ओर पर्यवेक्षक बनाए जाने के संबंध में नियुक्ति विभाग की ओर से कुछ संभावित नाम निर्वाचन आयोग को भेजे गए हैं. यह सभी नाम आईएएस अधिकारियों के हैं, जो कि पर्यवेक्षक बनाए जा सकते हैं. माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में पांच राज्यों की विधानसभा चुनाव घोषित हो जाएंगे. दिसंबर जनवरी माह में चुनाव की पूरी प्रक्रिया होगी. इस दौरान उत्तर प्रदेश के आला आईएएस अधिकारियों को चुनाव पर्यवेक्षक का कार्य दिया जाएगा. इसी क्रम में आईएएस कुमार प्रशांत निदेशक समाज कल्याण विभाग बने हैं.

नौकरशाही में बदलाव.

इन पीसीएस अफसरों का हुआ तबादला :राम दुलारे पांडेय ACEO गीडा बनाए गए, गिरीश द्विवेदी SDM गोरखपुर का तबादला, पूजा यादव Dy. CEO आयुष्मान भारत बनाई गईं, नितेश कुमार सिंह ADM FR सीतापुर बनाए गए, आवेश खान अपर नगर आयुक्त कानपुर बने, प्रबुद्ध सिंह सिटी मजिस्ट्रेट मऊ बनाए गए, गिरीश द्विवेदी सहायक निदेशक स्थानीय निकाय लखनऊ बनाए गए, राम भरत तिवारी एडिशनल कमिश्नर गोरखपुर बनाए गए हैं.

इन आईएएस अफसरों के नाम चुनाव पर्यवेक्षक के संबंध में भेजे गए :अवधेश कुमार तिवारी, उदयभान त्रिपाठी, रवीश गुप्ता, अमित सिंह बंसल, सी इंदुमती, अभिषेक सिंह, शेषमणि पांडे, मेघा स्वरूप, संयुक्त समद्दर, शशि भूषण लाल सुशील, समीर वर्मा, संजय कुमार, कंचन वर्मा गुर्राला श्रीनिवासुलू, अभिषेक प्रकाश, नवीन कुमार जीएस, अभय, पवन कुमार, अमित त्रिपाठी, डॉ वेदपति मिश्रा, रूपेश कुमार प्रकाश बिंदु, भूपेश एस चौधरी, राकेश कुमार मिश्रा, राम केवल, जगदीश प्रसाद, राजेश प्रकाश, डॉ. अखिलेश मिश्रा, कुमार प्रशांत, योगेश कुमार, अमरनाथ, कुणाल सिल्कू, ऋषोंद्र कुमार, शिव सहाय.

यह भी पढ़ें : Talkatora Industrial Area में मूलभूत सुविधाएं भी नहीं, उद्यमियों की समस्याओं पर सिर्फ हो रहीं बैठकें

यह भी पढ़ें : Master Plan of Lucknow : सैटेलाइट से होगी अवैध कब्जों की निगरानी, फर्जी तरीके से मानचित्र पास कराना होगा असंभव

ABOUT THE AUTHOR

...view details