लखनऊः राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. राज्यपाल ने कहा कि सुषमा स्वराज एक वरिष्ठ और अनुभवी राजनेता थीं.
सुषमा स्वराज के निधन पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने जताया शोक
यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने ट्वीट कर सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त किया है. राज्यपाल ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शान्ति की प्रार्थना करते हुए परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.
उन्होनें अपने ट्वीट में कहा कि, 'पूर्व विदेश मंत्री, बहन श्रीमती सुषमा स्वराज जी के आकस्मिक निधन के समाचार से स्तब्ध हूं, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे एवं उनके परिवारजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें'.
आपको बताते चलें की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का 67 साल की उम्र में निधन हो गया. दिल्ली के एम्स अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हुआ. महज 25 साल की उम्र में कैबिनेट मंत्री बनने वाली सुषमा स्वराज ने 12 अक्टूबर 1998 को दिल्ली की मुख्यमंत्री का पद संभाला था. खराब तबीयत के चलते सुषमा स्वराज ने 2019 के लोकसभा चुनाव न लड़ने की घोषणा की थी.