लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने नवरात्रि एवं मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जन्मदिन पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. अपने संदेश में राज्यपाल ने कहा कि हमें मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन आदर्श से प्रेरणा लेकर उनके दिखाए मार्ग का अनुसरण करके ही आदर्श समाज की स्थापना की परिकल्पना को साकार कर सकते हैं.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने रामनवमी के पावन अवसर पर देश व प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. अपने शुभकामना संदेश में उन्होंने कहा है कि मेरी कामना है कि रामनवमी मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का जन्मदिन और शक्ति की देवी मां दुर्गा के अनुष्ठान की नवमी तिथि हम सबके जीवन में एक नई ऊर्जा का संचार करे.