उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को दी विजयादशमी पर्व की बधाई

Vijayadashami 2023 : उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विजयादशमी 2023 पर जानिए अपने बधाई संदेश में क्या कहा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 24, 2023, 1:30 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विजयादशमी (दशहरा) पर्व पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी है. साथ ही शुभकामनाएं देते हुए समाज में भाईचारा, नैतिकता और आदर्श की उत्तरोत्तर वृद्धि के साथ सबके सुख-समृद्धि की कामना की है. राज्यपाल ने अपने बधाई सन्देश में कहा कि यह त्योहार हमें अधर्म के विरुद्ध संघर्ष और सदाचार का दृढ़ता से पालन करने का आचरण सिखाता है. यह नैतिकता, अच्छाई और सदाचार के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करता है.

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि विजयादशमी पर्व को सभी लोगों को आपसी प्रेम, परम्परागत श्रद्धाभाव, हर्षोल्लास और सौहार्द से मनाते हुए समाज में व्याप्त बुराईयों एवं कुरीतियों का परित्याग करना चाहिए. उल्लेखनीय है कि राजभवन में पिछले नौ दिन से नवरात्र के अवसर पर भव्य समारोह के साथ गरबा का आयोजन किया गया है. जिसमें बड़े स्तर पर राजभवन के अधिकारियों, कर्मचारियों, अध्यासित परिवारों के साथ-साथ जनप्रधिनिधियों, प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों तथा विशित गणमान्य अतिथियों ने प्रतिभाग किया. विजयादशमी के दिन ये उत्सव भी रंग और रीति के साथ सम्पन्न हुआ.

सीएम योगी ने अपने बधाई संदेश में क्या कहाःमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विजयादशमी (दशहरा) पर्व के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि विजयादशमी का पर्व अधर्म पर धर्म, बुराई पर अच्छाई और असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है. इस दिन भगवान श्रीराम ने रावण का संहार किया था. सम्पूर्ण भारत में यह पर्व परम्परागत श्रद्धाभाव एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है.

ये भी पढ़ेंः Baghpat Dussehra 2023: यूपी के इस गांव में नहीं होता रावण दहन, रामलीला के लिए तरसते हैं लोग

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम सत्य, मर्यादा, न्याय, शांति, परोपकार और लोक कल्याण हेतु समर्पित थे. नैतिक, मानवीय और सामाजिक मूल्यों के प्रतीक मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जीवन सद्मार्ग पर चलने एवं आदर्श जीवन जीने की प्रेरणा प्रदान करता है. विजयादशमी का पर्व हमें आशा, उत्साह और ऊर्जा के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का संदेश देता है.

ये भी पढ़ेंः Dussehra in Meerut: रावण की ससुराल में 166 साल से दशहरे पर छाया है मातम, जानिए क्यों

विजयादशमी के दिन मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ने आतंक, अन्याय एवं अधर्म के पर्याय रावण पर विजय प्राप्त की थी. विजयादशमी शक्ति उपासना का उत्सव है. नवरात्र के नौ दिन जगदम्बा की उपासना करके भक्तों में शक्ति का संचार होता है. भगवान श्रीराम के समय से यह दिन बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है.

ये भी पढ़ेंः योगी सरकार 15 लाख सरकारी कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट देगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details