चुनाव नजदीक आते ही सरकार को आई भर्तियों की याद, जानिए किस विभाग में आ सकती है नौकरी की बहार - यूपी में सरकारी भर्ती जल्द
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार को चार साल पूरे हो चुके हैं. अगले साल 2022 में विधान सभा के चुनाव हैं. कुछ महीने ही बचे हैं. ऐसे में अब सरकार को विभिन्न सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों को भरने की याद आई. आने वाले कुछ महीनों में बंपर नियुक्तियां शुरू करने की कवायद तेज हो गई.
लखनऊ :उत्तर प्रदेश में योगी सरकार को चार साल पूरे हो चुके हैं. अगले साल 2022 में विधान सभा के चुनाव हैं. कुछ महीने ही बचे हैं. ऐसे में अब सरकार को विभिन्न सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों को भरने की याद आई. आने वाले कुछ महीनों में बंपर नियुक्तियां शुरू करने की कवायद तेज हो गई. जिम्मेदारों का दावा है कि यह भर्ती प्रक्रिया को लेकर लंबे समय से तैयारियां की जा रही थीं. ज्यादातर में अब सफलता मिली है. ऐसे में जल्द से जल्द प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी है.
वहीं, विशेषज्ञों की ओर से इसको लेकर सवाल भी खड़े किए जा रहे हैं. उनका कहना है कि जब सरकारी विभागों में इतनी बड़ी संख्या में पद रिक्त थे तो यह प्रक्रिया शुरू करने में इतनी देरी क्यों की गई. सवाल उठाया जा रहा है कि क्या सरकार इन भर्ती प्रक्रिया को चुनाव में भुनाने की जुगत में है.
इन विभागों में शुरू होंगी नियुक्तियां
1. आईटीआई संस्थान
प्रदेशभर में 305 राजकीय आईटीआई कॉलेजों का संचालन किया जा रहा है. इनमें करीब, एक लाख 72 हजार 352 सीटें उपलब्ध हैं. इतनी बड़ी संख्या में छात्र यहां दाखिला लेते हैं. इनको अलग-अलग क्षेत्रों में प्रशिक्षण देने के लिए करीब 8000 अनुदेशकों के पद हैं, लेकिन वर्तमान में करीब 3000 अनुदेशक ही कार्यरत है. यानी करीब 60 परसेंट पद खाली पड़े हुए हैं. प्राविधिक शिक्षा सचिव आलोक कुमार ने बीते दिनों एक क्विज करके एक नवंबर तक आईटीआई में रिक्त पदों को भरे जाने की बात कही है.
2. बेसिक शिक्षक
बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों के खाली पड़े पदों को लेकर एक समिति का गठन किया गया है. समिति रिक्त पदों की स्थिति सरकार को उपलब्ध कराएगी और उसके सापेक्ष भर्ती की प्रक्रिया जल्द शुरू किए जाने के दावे किए जा रहे हैं.
3. समूह 'ख' व 'ग' के 50 हजार पदों पर भर्ती
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से अगस्त माह में प्रारंभिक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया गया है. उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में इस समय करीब 50000 पद खाली हैं. यह समूह 'ख' और 'ग' के पद हैं. इस सूची में शिक्षा विभाग से लेकर पशुपालन विभाग तक शामिल हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि अगले 2 से 3 महीने में इसे पूरा भी कर लिया जाएगा.
यह प्रतियोगी परीक्षाएं भी हैं प्रस्तावित
- कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा-2019 के अभ्यर्थियों का स्किल टेस्ट 15 व 16 सितंबर को आयोजित करेगा.
- 26 सितंबर को जूनियर इंजीनियर परीक्षा-2020 पेपर-2 की परीक्षा होगी. वहीं, मल्टी टास्किंग (नान टेक्निकल) स्टाफ परीक्षा-2020 का पेपर-1 पांच से 10 अक्टूबर तक होगा, जबकि स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी परीक्षा-2019 के अभ्यर्थियों का स्किल टेस्ट 21 व 22 अक्टूबर को लिया जाएगा.
- उप्र लोकसेवा आयोग की परीक्षाएं भी प्रस्तावित हैं। आयोग 19 सितंबर को प्रवक्ता (पुरुष/महिला) राजकीय इंटर (प्रारंभिक) परीक्षा-2020 कराएगा.
- तीन अक्टूबर को स्टाफ नर्स (पुरुष/महिला) परीक्षा-2021 तथा 24 अक्टूबर को सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2021 और सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा-2021 आयोजित की जाएगी.
- अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) डिग्री कॉलेजों के लिए विज्ञापन संख्या-50 के तहत निकली असिस्टेंट प्रोफेसर की 2003 पदों की भर्ती के लिए उच्चतर आयोग 30 अक्टूबर, छह नवंबर, 14 नवंबर, 28 नवंबर व 12 दिसंबर को लिखित परीक्षा आयोजित करेगा.