लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार को पांच आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए. विभिन्न जिलों में काफी समय से तैनात रहे इन जिलाधिकारियों को अब दूसरे जिले की कमान सौंपी गई है. विशेष सचिव गृह अखंड प्रताप सिंह को भी अब फील्ड में उतार दिया गया है. शासन के सूत्रों के मुताबिक कई और आईएएस अधिकारियों के जल्द ही तबादले हो सकते हैं. सूची तैयार कर ली गई है और मुख्यमंत्री की हरी झंडी मिलते ही नई सूची जारी की जा सकती है. इसके अलावा छह डिप्टी एसपी के तबादले भी किए गए हैं.
जिन आईएएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं उनमें 2010 बैच के आईएएस अधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह भी शामिल हैं. अखण्ड प्रताप सिंह वर्तमान में विशेष सचिव गृह हैं और अब उन्हें देवरिया का जिलाधिकारी बनाया गया है. वर्ष 2013 बैच के आईएएस अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह को देवरिया से हटाकर बागपत का जिलाधिकारी बनाया गया है. वर्ष 2012 बैच की आईएएस अधिकारी नेहा प्रकाश (श्रावस्ती की जिलाधिकारी) को अब औरैया के जिलाधिकारी की कमान सौंपी गई है.
आईएएस अधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव (औरैया के जिलाधिकारी) को प्रतापगढ़ का जिलाधिकारी बनाया गया है. अभी कुछ दिन पहले ही आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए थे. जिनमें कई जिलाधिकारियों के प्रभार बदले गए थे. सूत्र बताते हैं कि अभी कई जिलों के कई जिलाधिकारियों का ट्रांसफर किया जाएगा. साथ ही शासन में तैनात कई आईएएस अधिकारियों को फील्ड में भेजा जाएगा. शासन स्तर पर ऐसे अधिकारियों की सूची फाइनल की जा चुकी है. इसके साथ ही देवेंद्र कुमार कुशवाहा विशेष सचिव एपीसी ब्रांच से विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा, अपर आयुक्त ग्राम्य विकास रेनू तिवारी को सचिव एससी एसटी आयोग व बागपत डीएम राजकमल यादव को अपर आयुक्त उद्योग कानपुर की जिम्मेदारी दी गई.