उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में कई आईएएस अधिकारियों का तबादला, छह डिप्टी एसपी भी बदले - योगी सरकार के पांच IAS ट्रांसफर

उत्तर प्रदेश शासन ने शनिवार को पांच आईएएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर दिया है. इनमें विशेष सचिव गृह अखंड प्रताप सिंह भी शामिल हैं. सूत्रों के अनुसार जल्द तबादले की अगली सूची भी जारी की सकती है. इसके अलावा छह डिप्टी एसपी के तबादले भी किए गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 3, 2023, 11:17 AM IST

Updated : Jun 3, 2023, 5:12 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार को पांच आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए. विभिन्न जिलों में काफी समय से तैनात रहे इन जिलाधिकारियों को अब दूसरे जिले की कमान सौंपी गई है. विशेष सचिव गृह अखंड प्रताप सिंह को भी अब फील्ड में उतार दिया गया है. शासन के सूत्रों के मुताबिक कई और आईएएस अधिकारियों के जल्द ही तबादले हो सकते हैं. सूची तैयार कर ली गई है और मुख्यमंत्री की हरी झंडी मिलते ही नई सूची जारी की जा सकती है. इसके अलावा छह डिप्टी एसपी के तबादले भी किए गए हैं.




जिन आईएएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं उनमें 2010 बैच के आईएएस अधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह भी शामिल हैं. अखण्ड प्रताप सिंह वर्तमान में विशेष सचिव गृह हैं और अब उन्हें देवरिया का जिलाधिकारी बनाया गया है. वर्ष 2013 बैच के आईएएस अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह को देवरिया से हटाकर बागपत का जिलाधिकारी बनाया गया है. वर्ष 2012 बैच की आईएएस अधिकारी नेहा प्रकाश (श्रावस्ती की जिलाधिकारी) को अब औरैया के जिलाधिकारी की कमान सौंपी गई है.

बीते दिनों ये हुए ट्रांसफर.

आईएएस अधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव (औरैया के जिलाधिकारी) को प्रतापगढ़ का जिलाधिकारी बनाया गया है. अभी कुछ दिन पहले ही आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए थे. जिनमें कई जिलाधिकारियों के प्रभार बदले गए थे. सूत्र बताते हैं कि अभी कई जिलों के कई जिलाधिकारियों का ट्रांसफर किया जाएगा. साथ ही शासन में तैनात कई आईएएस अधिकारियों को फील्ड में भेजा जाएगा. शासन स्तर पर ऐसे अधिकारियों की सूची फाइनल की जा चुकी है. इसके साथ ही देवेंद्र कुमार कुशवाहा विशेष सचिव एपीसी ब्रांच से विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा, अपर आयुक्त ग्राम्य विकास रेनू तिवारी को सचिव एससी एसटी आयोग व बागपत डीएम राजकमल यादव को अपर आयुक्त उद्योग कानपुर की जिम्मेदारी दी गई.

छह डिप्टी एसपी के हुए तबादले.

छह डिप्टी एसपी के हुए तबादले : डीजीपी मुख्याला ने छह डिप्टी एसपी के तबादले किए हैं. सहायक पुलिस आयुक्त गाजियाबाद सुजीत कुमार राय को डिप्टी एसपी सिद्धार्थनगर, सहायक पुलिस आयुक्त गाजियाबाद हरिमोहन सिंह डिप्टी एसपी झांसी, डिप्टी एसपी एंटी करप्शन संगठन गोरखपुर नरेश कुमार को सहायक पुलिस आयुक्त गाजियाबाद, डिप्टी एसपी महाराजगंज सुयबली मौर्य सहायक पुलिस आयुक्त गाजियाबाद, डिप्टी एसपी झांसी प्रज्ञा पाठक सहायक पुलिस आयुक्त वाराणसी और डिप्टी एसपी झांसी स्वेता कुमारी को सहायक पुलिस आयुक्त कानपुर बनाया गया है.

यह भी पढ़ें : Odisha Train Accident : रेल मंत्री ने घटनास्थल का किया दौरा, उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए

Last Updated : Jun 3, 2023, 5:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details