उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: मानसून सत्र की तैयारियां पूरी, 17 जुलाई को होगी सर्वदलीय बैठक

विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने 17 जुलाई को विधानसभा की एक बैठक बुलाई है. इस बैठक में सभी दलों के नेताओं ने सदन की कार्यवाही के संचालन में योगदान की अपील की जाएगी.

By

Published : Jul 16, 2019, 3:21 PM IST

विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित.

लखनऊ:यूपी विधानसभा का मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरू होगा. सत्र की तैयारियों को लेकर विधानसभा प्रशासन सक्रिय है. विधानसभा अध्यक्ष ने हृदय नारायण दीक्षित ने 17 जुलाई को एक बैठक बुलाई है. दरअसल, सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक बुलाने की परम्परा है. इस बैठक में नेता सदन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी समेत सभी दलों के नेता उपस्थित रहेंगे.

17 जुलाई को बुलाई गई बैठक::

⦁ विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने 17 जुलाई को विधानसभा की एक बैठक बुलाई है.
⦁ बैठक में प्रदेश के पुलिस महानिदेशक, विधानसभा के प्रमुख सचिव समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहेंगे.
⦁ इसके अलावा 17 जुलाई को ही कार्यमंत्रणा समिति की बैठक भी बुलाई गई है.
⦁ बैठक में पक्ष और विपक्ष के सभी नेता मौजूद होंगे.

कभी-कभी ऐसा होता है, जब सदन में अव्यवस्था पैदा होती है, सदस्य हंगामा करते हैं, इससे अच्छा संदेश नहीं जाता है. जनता ने हम लोगों को चुनकर आमजन की बात को सदन में रखने के लिए भेजा है. जब हम सदन की कार्यवाही में व्यवधान उत्पन्न करते हैं तो जनता दुखी होती है. हमें उम्मीद है कि उत्तर प्रदेश की जनता की सभी समस्याओं का समाधान सदन की कार्यवाही में तर्क-वितर्क, वाद-विवाद और संवाद से निकाला जाएगा.
- हृदय नारायण दीक्षित, विधानसभा अध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details