उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी की गाएं पहनेंगी कोट, खाएंगी गुड़-आजवाइन

प्रदेश की गोशालाओं में रहने वाली गायों को ठंड से बचाने की कवायद में योगी सरकार जुट गई है. उप्र गोसेवा आयोग के अध्यक्ष प्रो. श्याम नंदन सिंह ने सभी पंजीकृत गोशालाओं के प्रबंधकों और सचिवों से अनुरोध किया है कि गोशालाओं में संरक्षित गोवंश को ठण्ड से बचाने के लिए अपनी-अपनी गोशाला में आवश्यक व्यवस्था करें. ताकि गोवंश को ठण्ड से बचाया जा सके. उन्होंने सर्दी के मौसम में गोवंश को ठण्ड से बचाने के लिये समुचित प्रबंध किये जाने को आवश्यक कहा है.

योगी की गाएं पहनेंगी कोट, खाएंगी गुड़-आजवाइन
योगी की गाएं पहनेंगी कोट, खाएंगी गुड़-आजवाइन

By

Published : Dec 9, 2020, 2:48 AM IST

लखनऊ: उप्र गोसेवा आयोग के अध्यक्ष प्रो. श्याम नंदन सिंह ने सभी पंजीकृत गोशालाओं के प्रबंधकों और सचिवों से अनुरोध किया है कि गोशालाओं में संरक्षित गोवंश को ठण्ड से बचाने के लिए अपनी-अपनी गोशाला में आवश्यक व्यवस्था करें. ताकि गोवंश को ठण्ड से बचाया जा सके. उन्होंने सर्दी के मौसम में गोवंश को ठण्ड से बचाने के लिये समुचित प्रबंध किये जाने को आवश्यक कहा है.


गोशाला में ठंड से बचाव की हो समुचित व्यवस्था

प्रो.श्याम नन्दन सिंह ने कहा है कि गोशाला में संरक्षित गोवंश को ठण्ड से बचाने के लिये काऊ शेड को मोटी पाॅलिथीन के पर्दे या तिरपाल से ढका जाये, ताकि ठण्डी हवाएं न आ सकें. गोशाला में गायों के बैठने के लिये पुआल आदि बिछायी जाये, जिससे गायों को कड़ाके की ठण्ड से बचाया जा सके. गोवंश के लिये जूट के बोरे से बने कोट की व्यवस्था अवश्य की जाये. गोवंश को खाने में गुड़, आजवाइन साथ में दिया जाये.

गायों को रोगों से बचाने के भी हों उपाय

इसी क्रम में आयोग के अध्यक्ष ने यह भी कहा कि संक्रामक रोगों यथा खुरपका-मुंहपका रोग, गला घोंटू, लंगड़ी आदि से बचाव के लिये टीकाकरण, कृमिनाशक दवापान इत्यादि सुनिश्चित किया जाये, जिससे उन्हें इस प्रकार के रोगों से बचाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details