उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसान सम्‍मान निधि : यूपी के 2.61 करोड़ किसानों को 5 हजार 230 करोड़ रुपये जारी - Farmers of Uttar pradesh

पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना के तहत वित्‍तीय लाभ की आठवीं किस्‍त जारी की. कुल मिलाकर इस योजना के तहत यूपी के किसानों को अब तक 27 हजार 263 करोड़ रुपये मिल चुके हैं.

प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना
प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना

By

Published : May 14, 2021, 2:20 PM IST

लखनऊ: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत शुक्रवार को दो करोड़ 61.5 लाख किसानों को पांच हजार 230 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि हस्तांतरित की गई. शुक्रवार को देशभर के 9.5 करोड़ किसानों के बैंक खाते में दो-दो हजार रुपये भेजे गए हैं. देश भर के किसानों को करीब 20 हजार करोड़ रुपये भेजे गए हैं.

यूपी के किसानों को अबतक 32 हजार करोड़ रुपये मिले

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत वर्ष 2018-19 में दो हजार 195 करोड़, 2019-20 में 10 हजार 883 करोड़ और वर्ष 2020-21 में 14 हजार 185 करोड़ रुपये उत्तर प्रदेश के किसानों को मिले हैं. कुल मिलाकर इस योजना के तहत राज्य के किसानों को अब तक 27 हजार 263 करोड़ रुपये मिल चुके हैं. वर्ष 2021-22 के पहले चौमास किस्त के लिए 232 लाख किसानों की संस्तुति केंद्र सरकार को भेजी गई थी. इसके साथ ही 29.5 लाख किसानों की पिछले वर्ष की छूटी हुई किस्तों के भुगतान की संस्तुति भी की गई है. इस प्रकार कुल 261.5 लाख किसानों को पांच हजार 232 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि आज दी गई है.

उन्नाव के किसान अरविंद निषाद से की बात

उन्नाव के किसान अरविंद निषाद से पीएम मोदी ने बात की. अरविंद जैविक खेती करने वाले शिक्षित किसान हैं. पीएम मोदी ने किसान के जैविक खेती करने के प्रयास की सराहना की और सुझाव भी दिए. पीएम मोदी ने कहा की अच्छी बात है कि अरविंद ने पढ़ाई करने के बाद खेती का चयन किया. दूसरी और अच्छी बात यह है कि उन्होंने किसानों का एक समूह तैयार किया. अरविंद ने साथ-साथ उनका भी आय का साधन मजबूत किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details