धर्मशाला: केंद्र सरकार ने पारित सिटिजनशिप अमेंडमेंट एक्ट (सीएए) पर नकली गांधी गैंग देश को भ्रमित कर रही है. कांग्रेस ने महात्मा गांधी का सरनेम तो चुराया, लेकिन गांधी ने देशहित के लिए जो बातें कहीं थीं. उन्हें नहीं अपनाया.
श्रीकांत शर्मा ने लगाया आरोप
यह आरोप उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री एवं हिमाचल के पूर्व प्रदेश भाजपा प्रभारी श्रीकांत शर्मा ने धर्मशाला में प्रेसवार्ता के दौरान लगाए. उन्होंने आरोप लगाया कि सीएए पर कांग्रेस, पाकिस्तान की भाषा बोल रही है. उन्होंने कहा कि घुसपैठिए देश के लिए खतरा हैं, जबकि पीएम नरेंद्र मोदी ने शरणार्थियों के दर्द को समझते हुए उन्हें सम्मान की जिंदगी जीने का अवसर दिया है.
इसे भी पढ़ें-CPI नेता का बड़ा बयान, कहा- बीजेपी शासित राज्यों में हुई हिंसा
कांग्रेस को है घुसपैठियों से मोहब्बत
श्रीकांत शर्मा ने कहा कि कांग्रेस को घुसपैठियों से मोहब्बत है, लेकिन हिंदू-सिक्ख शरणार्थियों से कांग्रेस घृणा करती है. उन्होंने कहा कि नकली गांधी गैंग देश को धर्म के चश्मे से देख रही है. सीएए पर कांग्रेस स्वयं भ्रमित है और देश को भी भ्रमित कर रही है. यूपी में हिंसा करने वाले दंगाई प्रशिक्षित थे, जिनमें देश विरोधी ताकतों के लोग थे. कई राज्यों में सीएए पर हिंसा हुई, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष ने उस पर एक बार भी जनता से शांति की अपील तक नहीं की. उन्होंने कहा कि हिंसा करने वाले बचेंगे नहीं और बेगुनाह फंसेंगे नहीं.