लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर सरगर्मी बढ़ती जा रही है. इसी बीच पूर्व सीएम व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Samajwadi Party President Akhilesh Yadav) ने भाजपा के जारी घोषणा पत्र (BJP Manifesto Released) को झूठा और जुमलों वाला बताया है. अखिलेश ने ट्वीट (Akhilesh yadav tweet) करके कहा कि जिनके वादे जुमले हैं, बातें झूठी हैं और जो हर बार जनता को झांसा देते हैं उनका विश्वास जनता नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि वो घोषणा पत्र निकालें, संकल्प पत्र, वचन पत्र या शपथ पत्र निकालें, यूपी की जनता अब विश्वास नहीं करेगी.
UP में भाजपा का घोषणापत्र जारी, किसानों को मुफ्त बिजली समेत किए ये वादे...
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा भरोसा खो चुकी है. किसान लखीमपुर, महिला हाथरस, युवा इलाहाबाद, व्यापारी गोरखपुर व आम जनता कोरोना वायरस(Corona virus) नहीं भूलेगी. उल्लेखनीय है कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव 2022(Assembly Election 2022) के लिए अपना संकल्प पत्र जारी किया है. जिसको लेकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने निशाना साधा है.
भाजपा के घोषणा पत्र को कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी झूठ का पुलिंदा करार दिया है. उन्होंने कहा कि झूठी पार्टी जनता को ठगने का घोषणा पत्र लायी है, लेकिन समझदार जनता भाजपा के बहकावे में नहीं आएगी. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव के समय झूठ का पुलिंदा संकल्प पत्र के रुप में सामने लाए हैं, लेकिन पिछले पांच साल उन्होंने क्या किया. किसानों के हित में भाजपा ने पिछले पांच साल में क्या किया.
अंशू अवस्थी ने कहा कि सशक्त नारी की टैगलाइन देने वालों ने आधी रात में बेटियों को जलवा दिया. सबसे ज्यादा महिला अपराध उत्तर प्रदेश में हुए. शिक्षा को बढ़ावा देने की बात करने वाली भाजपा यह भूल जाती है कि राज्य में शिक्षकों की सबसे ज्यादा कमी है.